जब अमिताभ बच्चन ने आश्चर्यचकित होकर पूछा गोरसपाक क्या होता है?

When Amitabh Bachchan was surprised and asked what is Gorspak?
जब अमिताभ बच्चन ने आश्चर्यचकित होकर पूछा गोरसपाक क्या होता है?
ढोमणे दंपति ने बिग बी को दी अनोखी भेंट जब अमिताभ बच्चन ने आश्चर्यचकित होकर पूछा गोरसपाक क्या होता है?

डिजिटल डेस्क, वर्धा । सदी के महानायक से मिलने की इच्छा किसे नहीं होगी। 70 से 80 के दशक में जिनकी फिल्मंे देखने के लिए सिनेमाघरों में दर्शकों की भीड़ टूट पड़ती थी। 80 साल की उम्र में भी दर्शकों में आज भी उनका क्रेज कायम हैं। "कौन बनेगा करोड़पति" टीवी शो के माध्यम से उनकी भारी पहाड़ी आवाज गत 15 वर्षो से देश के घर-घर पहुंच रही हैं। इसी कार्यक्रम में वर्धा के ढोमणे दम्पत्ति दर्शक बनकर गये थे। इस दरम्यान में अमिताभ बच्चन को वर्धा का मशहूर गोरसपाक की अनोखी भेंट देने के लिए अपने साथ लेकर गये थे। दरम्यान अमिताभ बच्चन ने आश्चर्यचकित होकर पूछा कि गोरसपाक क्या होता हैं भाई? सराफ लाइन स्थित एमटीडी ज्वेलर्स के संचालक अमोल ढोमणे व मोनाली ढोमणे "कौन बनेगा करोड़पति" कार्यक्रम के सेट पर दर्शक बनकर गये थे। इसी दरम्यान वे वर्धा की पहचान रहने वाला चरखा व सात समुंदर पार गया गोरसपाक भी लेकर गये थे। अमिताभ बच्चन की एक झलक पाने के लिए बेताब हुए ढोमणे दम्पत्ति के हाथों उन्होंने चरखा व सूतमाला स्वीकार किया। साथ ही यह गोरसपाक क्या होता हैं भाई? ऐसा कहकर उसका भी स्वीकार किया। "कौन बनेगा करोड़पति" कार्यक्रम में शामिल होकर हॉटसीट पर बैठने की कई व्यक्तियों की महत्वाकांक्षा रहती हैं। वही दर्शक बनकर जाने के लिए भी रस्सीखंेच रहती हैं। ऐसे ही एमटीडी ज्वेलर्स के संचालक अमोल ढोमणे व मोनाली ढोमणे को "कौन बनेगा करोड़पति" के सेट पर 300 दर्शकों में बैठने का अवसर प्राप्त हुआ।  इसी स्वर्णीम अवसर का लाभ उठाते हुए वे सेवाग्राम का चरखा व सूतमाला के साथ ही गोरसभंडार का गोरस पाक भंेट देने के लिए लेकर गये थे। अमिताभ बच्चन आमतौर पर दर्शकों से किसी भी प्रकार की भंेट स्वीकार नहीं करते। लेकिन चरखे का उन्होंने बड़ी ही उत्सुकता के साथ स्वीकार किया। वैदयकीय कारण से सूतमाला गले में न पहनते हुए हाथ में पहनाने को कहा। ये गोरसपाक क्या होता हैं? ऐसा कहकर उसे भी स्वीकार किया।

Created On :   10 Dec 2022 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story