- Home
- /
- नाबालिग प्रसूति के लिए पहुंची...
नाबालिग प्रसूति के लिए पहुंची अस्पताल, तो सामने आया बाल विवाह का मामला
डिजिटिल डेस्क, अमरावती। नाबालिग 9 माह की गर्भवती रहने से प्रसूति के लिए जिला महिला अस्पताल लाया गया। दस्तावेज की प्रक्रिया की गई तो वह नाबालिग रहने का मामला सामने आया। पश्चात इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। नाबालिग की शिकायत पर खोलापुर पुलिस ने पति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के नुसार खोलापूर थाना क्षेत्र से एक विवाहीता 9 माह की गर्भवती रहने से गत 18 नंवबर को प्रसूति के लिए जिला महिला अस्पताल लाया गया था। इस समय संबंधित डॉक्टर द्वारा गर्भवती विवाहिता के दस्तावेज जांच करने पर पता चला की वह गर्भवती नाबालिग है। इसकी जानकारी तुरंत खोलापुर पुलिस को दी गई। जाचं मे पता चला कि पीड़िता की 16 वर्ष आयु में ही उसका बाल विवाह चंडिकापुर निवासी अमित पवार नामक युवक के साथ कर दिया गया था। जो की कानूनी अपराध है। इस बीच उस नाबालीग ने 20 नंवबर को एक बच्चे को जन्म दिया। जिसके बाद पुलिस द्वारा नाबालीग द्वारा दर्ज किए बयान तहत मंगलवार की देर शाम खोलापूर पुलिस ने उसके पती अमीत पवार के खिलाफ बालविवाह व नाबालीग से दुष्कर्म को लेकर विवीध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
Created On :   24 Nov 2022 2:27 PM IST