ट्रांसफारमर की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर खाक

Wheat crop burnt to ashes due to spark of transformer
ट्रांसफारमर की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर खाक
पन्ना ट्रांसफारमर की चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर खाक

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। जिले के पहाडीखेरा मुख्यालय अंतर्गत ग्राम पंचायत उमरी के महाराजपुर में हाई वोल्टेज विद्युत के शार्ट सर्किट से गेहूं की पकी खडी फसल में आग लगने से भारी मशक्कत के बाद भी ग्रामीण फसल को जलने से नहीं बचा सके। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामहेत गौड पिता रामसिया गौड उम्र ४५ वर्ष निवासी ग्राम महारापुर गुरूवार की सुबह १० बजे खेत की रखवाली कर रहा था तभी खेत में लगे ट्रांसफारमर में अचानक शार्ट सर्किट हुआ जिसकी चिंगारी खडी गेहूं की फसल में जा गिरी। आगजनी की चपेट में आने से गेहूं की फसल तेजी से जलने लगी। खेत मालिक रामहेत गौड द्वारा पहाडीखेरा के विद्युत विभाग के लाईनमैन को फोन के माध्यम से सूचित कर विद्युत प्रवाह बंद कराया गया। इसके बाद कई घण्टों की कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। किसान की करीब दो एकड में लगी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई।

Created On :   8 April 2023 12:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story