कचरा वाहन में एक साथ डाल रहे गीला-सूखा कचरा, प्रॉपर प्रोसेसिंग न होने से मंडरा रहा स्वास्थ्य पर खतरा

Wet-dry garbage being put together in the garbage vehicle, health hazard is looming due to lack of proper processing
कचरा वाहन में एक साथ डाल रहे गीला-सूखा कचरा, प्रॉपर प्रोसेसिंग न होने से मंडरा रहा स्वास्थ्य पर खतरा
नगर निगम की व्यवस्था बिगडी कचरा वाहन में एक साथ डाल रहे गीला-सूखा कचरा, प्रॉपर प्रोसेसिंग न होने से मंडरा रहा स्वास्थ्य पर खतरा

डिजिटल डेस्क, माजलगांव। नगर निगम द्वारा शहर से सूखा व गीला कचरा अलग-अलग न लेकर  साथ कचरा डाला जा रहा है । इसके चलते कचरे का नियमानुसार निस्तारण नहीं हो रहा है। नगर निगम की लापरवाही और ढुलमुल कार्यप्रणाली के चलते घर से लेकर प्लांट तक नियमों का कहीं पर भी पालन नहीं हो रहा है।  बता दें कि  लोग अपने घरों में ही सबसे पहले  गीला व सूखा कचरा अलग- अलग  करते हैं किंतु नगर निगम के वाहन हर वार्ड में जाकर गीला व सूखा कचरा एक साथ डाल देते हैं । प्लांट तक यह कूड़ा बिना कवर हुए जाता है। कुछ कचरा प्लांट में तथा सिंधफना नदी किनारे पहुंचने के बाद उसका सेग्रीगेशन नही होता ।कूड़ा-कचरा का सेग्रीगेशन नहीं होने का खामियाजा लोगों को ही भुगतना पड़ रहा है।  सेग्रीगेशन नहीं होने के कारण प्रोसेसिंंग में प्रॉपर नहीं लाया जा रहा। नगर निगम की लापरवाही के कारण अब यह कचरा खुले में पड़ा है, जिस कारण पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है और गंभीर बीमारियां खतरा बन सकती है।

सूखा व गीला कचरा एक साथ 
हमारे वार्ड में नगर निगम की गाड़ी कचरा संकलन के लिए आती है जो गीला और सूखा कचरा एक साथ ले जाती है। कई बार यह गाड़ी दो-दो तीन-तीन दिन नहीं आती जिससे लोगों को परेशानी होती है । - कविता जाधव (गृहणी)  

Created On :   21 Nov 2021 3:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story