दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, डीडीएमए की बैठक में लिए गए ये 7 बड़े फैसले

अच्छी खबर दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू खत्म, डीडीएमए की बैठक में लिए गए ये 7 बड़े फैसले

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। ऐसे में आज से वीकेंड कर्फ्यू खत्म कर दिया गया है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। इस फैसले के बाद अब 50% क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खुल सकेंगे। हालांकि, राज्य में नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

बता दें कि, दिल्ली सरकार दिल्ली के सभी बाजारों को पूरी क्षमता के साथ खोलने के पक्ष में थी। इसके लिए राज्य के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश से वीकेंड कर्फ्यू हटाने के लिए उपराज्यपाल अनिल बैजल को प्रस्ताव भेजा था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली में अब कोरोना संक्रमण फैलने की दर घटकर 10 फीसदी तक आ चुकी है। इसको देखते हुए कोरोना प्रतिबंधों में ढिलाई दी जा सकती है। बैठक में वीकेंड कर्फ्यू हटाने समेत कुछ पाबंदियों को कम करने का फैसला किया गया है।

राहुल गांधी ने ट्विटर पर लगाया आरोप, कहा सरकार की मिलीभगत से फॉलोअर्स कम किए, मिला ये जवाब

बैठक में लिए गए ये अहम फैसले
- वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने का फैसला।
- दुकानों का आड-इवेन नियम खत्म
- नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा।
- सख्त बंदिशें अब भी जारी रहेंगी।
- शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट
- 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल।
- बार और रेस्ट्रोरेंट 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल सकते हैं।
- दिल्ली के सरकारी कार्यालय 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे
- स्कूल खोलने पर DDMA की अगली बैठक में फैसला।
- कोरोना से बचने के उपाय लगातार अपनाने का आग्रह।

ट्रेनों की आगजनी पर रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव की छात्रों से अपील, रेलवे आपकी संपत्ति है, इसे सुरक्षित रखिए  

गौरतलब है कि, दिल्ली में पहले कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 30 फीसदी तक पहुंच गई थी। ऐसी स्थिति में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कई व्यवसायिक गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाना पड़ा था। साथ ही सामान्य आवाजाही पर भी काफी हद तक अंकुश था। वीकेंड कर्फ्यू के तहत दिल्ली के सभी बाजारों को शनिवार और रविवार को पूरी तरह बंद रखा जा रहा था।

Created On :   27 Jan 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story