अगले एक हफ्ते खराब रहेगा मौसम, एवलांच की चेतावनी

Weather will be bad in Uttarakhand for next one week, Avalanche warning
अगले एक हफ्ते खराब रहेगा मौसम, एवलांच की चेतावनी
उत्तराखंड अगले एक हफ्ते खराब रहेगा मौसम, एवलांच की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, देहरादून/केदारनाथ। उत्तराखंड में अगले एक हफ्ते मौसम का मिजाज खराब रहेगा। तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी दी गई है। केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

प्रदेश में मौसम खराब रहने की संभावनाओं के बीच सचिव आपदा प्रबंधन ने संबंधित विभागों को भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश में अगले छह-सात दिन मौसम खराब रहेगा।

इसके साथ ही डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है। इसके बाद उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं।

इस संबंध में संपर्क करने पर सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. रंजीत सिन्हा ने बताया कि, डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से मिले इनपुट के आधार पर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही अन्य संबंधित विभागों को भी समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

हालांकि उन्होंने इसे सामान्य प्रक्रिया बताया। उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य अलर्ट है, इससे घबराने वाली जैसी कोई बात नहीं है। उन्होंने केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर भी जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि, वह मौसम के रूख को देखते हुए ही अपनी आगे की यात्रा तय करें। संभव हो तो मौसम साफ होने के बाद ही अपनी आगे की यात्रा तय करें।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   24 April 2023 1:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story