पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप घनखड़ नंदीग्राम जाएंगे, हिंसा प्रभावित इलाके का करेंगे दौरा

WB Governor will visit post poll violence affected areas of Nandigram on Saturday
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप घनखड़ नंदीग्राम जाएंगे, हिंसा प्रभावित इलाके का करेंगे दौरा
पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप घनखड़ नंदीग्राम जाएंगे, हिंसा प्रभावित इलाके का करेंगे दौरा

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ चुनाव के बाद हुई हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का लगातार दौरा कर रहे हैं। इस कड़ी मे वे शुक्रवार को नंदीग्राम का दौरा करेंगे। इस दौरान वे जानकीनाथ मंदिर में पूजा अर्चना भी करेंगे। गुरुवार को राज्यपाल ने कूचबिहार जिले का दौरा किया था। इस दौरान सीतलकूची और दिनहाटा में कुछ लोगों ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे। उनकी गाड़ी का घेराव किया था और गो बैक के नारे लगाए गए थे।

 

 

इससे पहले दिन में राज्यपाल ने अपने असम दौरे के दौरान सीतकूची की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने इसे नरसंहार और कोल्ड ब्लडेड मर्डर करार दिया। राज्यपाल ने कहा, मुख्यमंत्री ने शपथ लेने के बाद एसआईटी बनाई और एसपी को सस्पेंड कर दिया। मैं मुख्यमंत्री यह पूछना चाहता हूं कि जब पूरा राज्य जल रहा है तो क्या उन्हें कुछ भी नहीं दिखाई दे रहा है? राज्यपाल ने आरोप लगाया कि ममता बनर्जी ने अपने चुनावी प्रचार अभियान में अपने समर्थकों खासकर महिलाओं को केंद्रीय सुरक्षा बलों का विरोध करने के लिए उकसाया।

Created On :   14 May 2021 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story