नवरात्रि में प्रतिदिन शहर में पानी की होगी सप्लाई: मीना पाण्डेय

Water will be supplied daily in the city during Navratri: Meena Pandey
नवरात्रि में प्रतिदिन शहर में पानी की होगी सप्लाई: मीना पाण्डेय
पन्ना नवरात्रि में प्रतिदिन शहर में पानी की होगी सप्लाई: मीना पाण्डेय

डिजिटल डेस्क,पन्ना। चैत्र नवरात्रि दिनांक 22 मार्च से शुरू होने जा रही है और पूरे 9 दिन देवी मंदिरों में श्रद्धालु जल चढ़ाने के लिए पहुंचते हैं इसके लिए नवरात्रि के 9 दिन नगर पालिका परिषद प्रतिदिन पानी की सप्लाई करेगी। उक्ताशय की बात नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती मीना पाण्डेय ने प्रेस को जारी किए गए एक बयान में कहीं। उन्होंने कहा कि अभी शहर में एक दिन छोडक़र एक दिन पानी की सप्लाई हो रही है लेकिन नवरात्रि को देखते हुए प्रतिदिन पानी की सप्लाई किए जाने के निर्देश सप्लाई का कार्य देखने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को दिए गए हैं। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि नवरात्रि के मद्देनजर बड़ी देविन मंदिर सहित अन्य मंदिरों में साफ -सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित हो तत्संबध के भी निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि जिस किसी भी श्रद्धालुओं को कोई अन्य सुझाव देना है तो सीधे मुझे या नगरपालिका के अधिकारी-कर्मचारियों को दे सकते हैं जिसका तुरंत निराकरण किया जायेगा। श्रीमती पाण्डेय ने कहा कि पानी की सप्लाई जो हो रही है उसमें भी आवश्यकता अनुसार उसका उपयोग करें और पानी को बर्बाद होने से बचाएं आने वाली गर्मी के दिनों में जिससे शहर के लोगों को कोई भी असुविधा का सामना ना करना पड़े। 

Created On :   20 March 2023 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story