दो साल बाद गुजर जाने के बाद भी नही बन पाई पानी की टंकी 

Water tank could not be built even after two years
दो साल बाद गुजर जाने के बाद भी नही बन पाई पानी की टंकी 
सलेहा दो साल बाद गुजर जाने के बाद भी नही बन पाई पानी की टंकी 

डिजिटल डेस्क सलेहा नि.प्र.। पन्ना जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के जिम्मेदार अफसरों की लापरवाही तथा उदासीनता की वजह से नलजल योजनाओं की स्थिति बद से बदतर बनीं हुई है। नलजल योजनाओं के कार्यो में ठेकेदारों द्वारा मनमर्जी से काम किए जाने की वजह से लाखों रूपए की नलजल योजना के अधूरे पड़े होने से लोग पानी की समस्या से जूझ रहे है पन्ना जिले के गुनौर विकासखण्ड स्थित सलेहा कस्बे में ठेकेदार द्वारा नलजल योजना के तहत टंकी का निर्माण कार्य ०२ साल गुजर जाने के बाद भी पूरा नही करवाया गया है जिससे कि लाखों रूपए की लागत लग जाने के बावजूद सलेहा कस्बेे की बडी आबादी जल सकंट का सामना कर रही है।

 

सलेहा में ग्राम पंचायत द्वारा ४० वर्ष पूर्व भूमि स्तर पर पानी की टंकी का निर्माण कार्य करवाया गया था उसी व्यवस्था पर पानी के लिए सलेहा कस्बे के वाशिंदे आज भी निर्भर है जबकि इन ४० वर्षाे के दौरान कस्बे की आबादी और क्षेत्र का विस्तार हो जाने से पेय जल की आवश्यकता वर्तमान स्थिति में तीन से चार गुनी तक बढ़ चुकी है। जल सकंट से जूझ रहे सलेहा वासियों की मांग पर नलजल योजना का कार्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के माध्यम से स्वीकृत हुआ किन्तु नलजल योजना का  कार्य जो समय सीमा में पूर्ण किया जाना चाहिए उसको लेकर ठेकेदार द्वारा लगातार उदासीनता बरती गई और दो साल से बन रही टंकी का निर्माण कार्य अभी तक पूरा नही हो पाया है ऐसी स्थिति मे नलजल योजना के लाभ से कस्बे के लोग कब तक लाभान्वित होगें यह भी नही कहा जा सकता।

 

लोगों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा नलजल योजना का कार्य प्राप्त करने के बाद सडक़ को खुदवाने में जिस तरह से तेजी दिखाई उसी तरह से टंकी के निर्माण कार्य को गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कराया जाता तो नलजल योजना शुरू हो जाती किन्तु ठेकेदार द्वारा टंकी के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने मेें जिस तरह की सुस्ती बरती जा रही है उस पर न केवल ठेकदार बल्कि विभाग के जिम्मेदारों की कार्य प्रणाली पर सवाल खडे हो रहे हैं। ४० साल पूर्व सलेहा की आबादी ढाई हजार के लगभग थी उसके हिसाब से पंचायत द्वारा पानी की जो व्यवस्था की गई थी उसी व्यवस्था पर पूरा कस्बा निर्भर है जबकि इस दौरान सलेहा कस्बा की आबादी लगभग दस हजार के आसपास पहँुच चुकी है और कस्बे की तीन चौथाई आबादी शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नही होने की वजह से परेशान है तथा जल सकंट की चुनौतियों से जूझ रही है। 
इनका कहना
मेरी जानकारी में टंकी का निर्माण कार्य हो रहा है अति शीघ्र टंकी से पानी की सप्लाई की जाएगी।
महेंद्र सिंह 
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना

Created On :   15 Dec 2022 5:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story