प्राथमिक शाला बिल्हा में एक साल से बिना बिजली के नल से जल योजना 

Water scheme from tap without electricity for one year in primary school Bilha
प्राथमिक शाला बिल्हा में एक साल से बिना बिजली के नल से जल योजना 
जल जीवन मिशन प्राथमिक शाला बिल्हा में एक साल से बिना बिजली के नल से जल योजना 

डिजिटल डेस्क बृजपुर नि.प्र.। जिले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम की बदहाल स्थिति अब छुपी नहीं रह गई है। जल जीवन मिशन कार्याे में पन्ना जिलें की स्थिति सबसे बदत्तर है। जानकारी के अनुसार जल जीवन मिशन कार्यक्रम की प्रगति को लेकर पन्ना जिला देश में सबसे पीछे दस जिलों में शामिल है। जहां प्रगति को लेकर देश में पन्ना जिलें की यह स्थिति है वहीं जिले में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हो रहे कार्याे मेंं गंभीर अनियमित्तायें मनमानी और लापरवाहियां भारी पड़ रही है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम मेंं जहां समुदाय की भूमिका मजबूत होनी चाहिए किन्तु लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग द्वारा समुदाय को नजर अंदाज करते हुए ठेकेदारों द्वारा मनमानी कार्याें पर पर्दा डाला जा रहा है। पन्ना विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत रक्सेहा के ग्राम बिल्हा के प्राथमिक शाला में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत नल से जल की व्यवस्था का लाभ विद्यालय को एक साल गुजर जाने के बाद भी नहीं मिल पाया है।  

 

विद्यालय में बिजली की व्यवस्था नहीं हुई है और एक साल से बिना बिजली के नल से जल व्यवस्था ठप्प पड़ी हुई है। बिल्हा स्थित प्राथमिक शाला जिसमें आंगनबाडी केन्द्र भी संचालित होता है ठेकेदार द्वारा एक साल पूर्व विद्यालय परिसर में लगे पुराने हैण्डपम्प के बोर का उपयोग कर नलजल व्यवस्था के लिए जो अधूरा कार्य किया गया है उसमें विद्यालय की छत तथा आंगनबाडी केन्द्र में पानी की कुल दो टंकियां रखी गई है जहां से पाइप के जरिये नल की फिटिंग की गई है वह टूटी पड़ी हुई है जो बोर में मोटर डाली है उसके खराब होने की बात कही जा रही है। ठेकेदार द्वारा जब कार्य करवाया गया था उस हैण्डपम्प में मोटर डालने के बाद टेस्टिंग कार्य भी नही किया गया। 

 

एनओसी के लिए ठेकेदार द्वारा विद्यालय प्रबंधन पर बनाया गया दबाव
संस्था के प्रधान अध्यापक इन्द्रपाल सिंह द्वारा बताया गया कि ठेकेदार द्वारा नल से जल योजना के तहत पुराने हैण्डपम्प में मोटर डालने के बाद विद्यालय की एनओसी के लिए दबाव बनाया गया। ठेकेदार द्वारा मोटर चालू है सप्लाई हो रही है इसकी टेस्टिंग किये बिना एनओसी के लिए जब दबाव बनाकर एनओसी चाही गई किन्तु आधे अधूरे कार्य की वजह से जब उन्होने एनओसी देने से मना किया तो रात में ठेकेदार द्वारा मोटर निकलवाई गई। जिसके बाद इसकी जानकारी हमारे द्वारा थाने में पुलिस को दी गई तब फिर से ठेकेदार द्वारा पुरानी मोटर बोर में फिटकर चला गया है और उसके बाद उसी स्थिति में योजना अधूरी पडी हुई है। बिजली का कनेक्शन नही है स्कूल तथा आंगनबाडी केन्द्र के बच्चों के लिए पानी की समस्या बनी हुई है। 

 

हैण्डपम्प की चेन खराब 
नलजल योजना के तहत हेैण्डपम्प के बोर का प्रयोग किया गया है उसी हैण्डपम्प से सीधे पानी की व्यवस्था कर दी गई है जिससे जरूरत पर हैण्डपम्प का उपयोग हो सकें। उसी से बच्चों को पानी की व्यवस्था हो रही है किन्तु हैण्डपम्प की चेन खराब है जिससे बच्चों के पानी निकालने के दौरान जोखिम बना हुआ है। 

Created On :   4 Nov 2022 3:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story