माजलगांव जलाशय में जलभंडार बढ़ा, बारिश से किसानों के चेहरे खिले

Water reservoir increased in Majalgaon reservoir, farmers faces blossomed due to rain
माजलगांव जलाशय में जलभंडार बढ़ा, बारिश से किसानों के चेहरे खिले
माजलगांव जलाशय में जलभंडार बढ़ा, बारिश से किसानों के चेहरे खिले

डिजिटल डेस्क, माजलगांव।  पिछले कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं और लोगों ने भी राहत की सांस ली है।  बारिश से माजलगांव जलाशय में 2 प्रतिशत  बढ़ोतरी हुई है ।  अब जलाशय में  कुल 23 प्रतिशत जलभंडार है । उक्त जानकारी जलाशय अभियंता ने दी है। उल्लेखनीय है कि माजलगांव तहसील सहित शहर में  9 जुलाई को बारिश का आगमन हुआ। इन तीन चार दिनों में अच्छी बारिश हुई जिससे किसानों को इस बार अच्छी फसल हाथ आने की उम्मीद जागी है।  इस साल मानसून समय पर बरसने से खेतो में   फसल अच्छी लहलहाएगी तथा ग्रीष्मकालीन खेत की फसल भी माजलगांव जलाशय से जलापूर्ति के जरिए हाथ लगेगी ऐसी आस किसान लगा रहे हैं।  

सीसीटीवी कैमरे शुरू किये जाएंगे  
जलाशय परिसर के सीसीटीवी कैमरे बंद है।  वरिष्ठों को इस बारे में सूचित किया गया है।  जल्द ही सीसीटीवी कैमरे सुधारे जाएंगे व कई जगह  नये कैमेरे भी लगाए जाएंगे। बी. रा. शेख (जलाशय अभियंता माजलगांव)

Created On :   14 July 2021 3:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story