जल ही जीवन है, जल की उपयोगिता एवं महता को बतलाने किया गया सामूहिक श्रमदान!

Water is life, collective labor donation has been done to highlight the usefulness and importance of water!
जल ही जीवन है, जल की उपयोगिता एवं महता को बतलाने किया गया सामूहिक श्रमदान!
जल ही जीवन है, जल की उपयोगिता एवं महता को बतलाने किया गया सामूहिक श्रमदान!

डिजिटल डेस्क | विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों में कार्यक्रम आयोजित विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की ली गई शपथ स्वच्छता संवाद रैली, हाथ धुलाई के माध्यम से दिया गया स्वच्छ जल बेहतर कल का संदेश जशपुरनगर 22मार्च 2021 कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत सीईओ श्री के.एस.मंडावी के दिशा-निर्देश में विश्व जल दिवस के अवसर पर जल ही जीवन है, जल की उपयोगिता एव महता को बतलाने हेतु स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनांतर्गत कार्यरत स्वच्छग्रहियो एवं ग्रामीणों जनप्रतिनिधियों द्वारा जल संरक्षण एवं जल स्रोतों की बचाव हेतु सामूहिक श्रमदान करते हुए स्वच्छ जल बेहतर कल का संदेश दिया।

जिला सलाहकार स्वच्छ भारत मिशन श्री राजेश जैन ने बताया कि जिले के जनपद पंचायत कुनकुरी, फरसाबहार,जशपुर पत्थलगांव सहित अन्य विकासखंडो के ग्राम पंचायतों में सामूहिक श्रम दान किया गया, जिसके अंतर्गत विकासखंड फरसाबहार के ग्राम पंचायत बोखी, पत्थलगांव के ग्राम पंचायत खरीढोढ़ी सहित अन्य स्थानों पर स्वच्छाग्रही एवं ग्रामीणों द्वारा तालाब, नाला, हेण्डपंप, कुंआ सहित अन्य जल स्त्रोतों के पास श्रम दान कर एवं हाथ धुलाई, रैली, स्वच्छता संवाद इत्यादि कार्यक्रम आयोजित कर सभी स्वच्छाग्रहियों एवं ग्रामीणों के हाथ धुलाकर जल स्त्रोतों के संरक्षण, एवं स्वच्छता का संदेष दिया गया साथ ही विभिन्न ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण एवं पेयजल के सुरक्षित उपयोग हेतु विश्व जल दिवस के अवसर पर जल संरक्षण एवं जल संवर्धन की शपथ भी ली गई।

इस दौरान स्वच्छाग्रहियों द्वारा पेयजल का सुरक्षित रख-रखाव एवं डंडी वाले लोटे के इस्तेमाल हेतु प्रेरित किया गया वही दूसरी और जल स्रोतों के आसपास बर्तन ना साफ करने हेतु लोगों को समझाईश दी गई एवं अपील की गई कि हैंडपंपों के पास बर्तन साफ ना करें इसके साथ ही जल स्रोतों से बहने वाले बेकार पानी को सड़कों पर बहाने की बजाय इनका उपयोग छोटी-छोटी पोषण बाड़ी में उपयोग किया जा सकता है, जिससे पोषण बाड़ी में जल की उपलब्धता होगी एवं गंदगी से निजात मिल पाएगी। इसके साथ ही ग्रामीणों को जल जनित बीमारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

Created On :   23 March 2021 3:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story