रेल्वे अंडर ब्रिज में भरा पानी कई घंटे से रास्ता बंद
डिजिटल डेस्क,पन्ना। जिले में रेलवे लाइन लोगों के लिए सपने की तरह है लंबे समय से रेल के आने का इंतजार पूरे जिले के लोग कर रहे हैं कुछ समय से निर्माण कार्य शुरू भी हुए लेकिन पहली बेमौसम बरसात में ही निर्माण कार्य की पोल खुल गई है और जो लोग अपनी सुविधा के लिए रेल का इंतजार कर रहे हैं वही काम इनके लिए असुविधा बन गया क्योंकि आज सकरिया से ककरहटी की ओर जाने वाला रास्ता बीते 4 घंटे से बंद है और लोग परेशान हो रहे हैं क्योंकि अंडर ब्रिज में थोड़ी सी बरसात में ही पानी भर गया कमर से ऊपर तक पानी होने के कारण चार पहिया वाहन नहीं निकल पा रहे हैं। दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है लोग परेशान हैं कि आखिर कैसे इस बेमौसम बरसात में अपने गंतव्य तक पहुंचे। सकरिया में जो अंडरब्रिज का निर्माण कार्य किया गया है उसके पानी निकासी का रास्ता नहीं बनाया गया दोनों ओर ऊंचाई है और अंडर ब्रिज में पानी निकलने का रास्ता नहीं है लिहाजा पूरा अंडर ब्रिज पानी से भरा हुआ है और रास्ता बंद है।
कई चार पहिया वाहन चालक तो लंबे समय तक प्रबंधन और निर्माण एजेंसी का इंतजार करते रहे कि आखिर कोई सुनेगा और इस मार्ग को खोलने का प्रयास करेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। परेशान होकर अधिकांश चार पहिया वाहनों ने देवेंद्रनगर के रास्ते होकर ककरहटी का सफर किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चे बुजुर्ग परेशान हो रहे हैं यहां कोई सुनने वाला नहीं हैं। लंबे समय से इंतजार में खड़े लोग मायूस होकर 25 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर कर देवेन्द्रनगर के रास्ते अपने गंतव्य की ओर गए जबकि निर्माण एजेंसी और रेलवे के ठेकेदार को इसकी जानकारी लगते ही पानी निकासी कर रास्ता खोलने की व्यवस्था की जानी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हुआ और लोग परेशान होते रहे। वहीं समाचार लिखे जाने तक रास्ता चालू नहीं हो सका था स्थानीय निवासी गोरेलाल का कहना है कि जब बेमौसम बारिश में ही इस तरह से परेशानी हो रही है तो भरी बरसात में क्या होगा। पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। कार चालक चंदन सिंह यादव ने बताया कि हमें पन्ना जाना है पर हम तीन घंटे से यहां इंतजार कर रहे हैं कि कोई पानी निकालने की व्यवस्था करेगा लेकिन नहीं की गई।
बाइक से अंडर ब्रिज पार करते समय पानी में गिरे लोग
कई यात्रियों ने अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पानी में ही मोटरसाइकिल डाल दी जिससे कई मोटरसाइकिल सवार पानी में या तो गिर गए या उनके वाहनों में पानी घुस गया। जिससे मोटरसाइकिल चालू नहीं हो सकी। रेलवे द्वारा जो निर्माण कार्य कराया जा रहा है वह स्थानीय लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि लोग परेशान होकर जाम में फंसे हैं और कोई कुछ करने को सक्रिय नहीं दिखे और कई यात्री छोटे-छोटे बच्चों को लेकर परेशान होते रहे।
Created On :   20 March 2023 11:46 AM IST