कुएं में सीख रहा था तैरना, 15 वर्षीय किशोर की मौत

was learning to swim in the well, 15-year-old teenager died
कुएं में सीख रहा था तैरना, 15 वर्षीय किशोर की मौत
रिसोड कुएं में सीख रहा था तैरना, 15 वर्षीय किशोर की मौत

डिजिटल डेस्क, रिसोड़।   महात्मा फुले विद्यालय के पीछे स्थित राजू खाडे के कुएं में मित्र के साथ तैरने गए 15 वर्षीय शालेय विद्यार्थी की डूबने से मृत्यु हो गई । मृतक बालक का नाम राम संतोष इंगले है, जो स्थानीय राजस्थान माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 10वीं का विद्यार्थी था।  प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर के संत सातारकर महाराज परिसर में रहनेवाला राम शुक्रवार को सुबह अपने एक मित्र के साथ तैरने गया था।  वह तैरना सीख रहा था। तैरने के दौरान वह कुएं की एक कपार में फंस गया। उसके काफी समय तक पानी से बाहर न आने के कारण उसके साथ रहनेवाले मित्र ने इसकी जानकारी राम के परिजनों को दी।  देखते ही देखते मौके पर नागरिकों की भीड़ लग गई। बाद में जाल डालकर राम को बाहर निकाला गया। कुएं का जलस्तर अधिक होने से राम को पानी का अनुमान न होने की बात कही जा रही है। राम अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था।  उसके एक भाई की तीन वर्ष पूर्व डेंगू से मृत्यु हो गई। राम के माता-पिता का अब कोई भी सहारा न रहने से शोक व्यक्त किया जा रहा है।  

Created On :   5 Nov 2022 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story