टैक्स पर पुनर्विचार न करने पर आंदोलन की चेतावनी

Warned of agitation for not reconsidering tax
टैक्स पर पुनर्विचार न करने पर आंदोलन की चेतावनी
भाजपा पदाधिकारियों ने नप पर दी दस्तक टैक्स पर पुनर्विचार न करने पर आंदोलन की चेतावनी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली । गड़चिरोली नगर परिषद ने 17 नवंबर को शहर के नागरिकों को नये घर टैक्स वसूली का नोटिस भेजा है। जिसमें बड़े पैमाने पर विभिन्न टैक्स लगाकर लोगों को टैक्स भरने की सूचना दी गई है। इसके माध्यम से गड़चिरोली शहर के नागरिकों पर अन्याय होगा, जिससे नगर परिषद टैक्स नोटिस पर पुनर्विचार कर दुरुस्ती करें, अन्यथा भाजपा पदाधिकारी शहर पर उतरकर आंदोलन करेंगे, ऐसी चेतावनी भाजपा पदाधिकारियों ने मंगलवार को नप पर दस्तक देकर उपमुख्याधिकारी को सौंपे ज्ञापन में दी है। भाजपा पदाधिकारियों ने कहा कि सुधारित टैक्स मूल्य निर्धारण का विवरण करते समय नप ने राज्य सरकार के शिक्षा टैक्स, रोजगार गारंटी उपटैक्स, वृक्ष टैक्स, दमकल टैक्स, विभिन्न शिक्षा टैक्स, दीयाबत्ती टैक्स, उपयोगिता शुल्क टैक्स ऐसे विभिन्न प्रकार के जटिल टैक्स शहरवासियों पर लादा गया है। जिससे यह अन्यायकारक टैक्स नगर परिषद तत्काल खारिज कर आम नागरिकों के हित में निर्णय लेकर टैक्स वसूल करें, अन्यथा भाजपा पदाधिकारी सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे, ऐसी चेतावनी दी गई। इस समय भाजपा के जिला महामंत्री प्रमोद पिपरे, शहराध्यक्ष मुक्तेश्वर काटवे, पूर्व नगराध्यक्ष योगिता पिपरे, प्रकाश गेडाम, शहर महामंत्री केशव निंबोड, विनोद देवोजवार, आबाजी चिचघरे, वैष्णवी नैताम, कविता उरकुडे, देवाजी लाटकर, हर्षल गेड़ाम, विलास नैताम, अरुण उराडे, भावना हजारे, रश्मि बगमारे आदि समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
 

Created On :   24 Nov 2022 12:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story