वानखेड़े ने फिर संभाली मुख्याधिकारी पद की कमान

Wankhede again took charge of the post of Chief Officer
 वानखेड़े ने फिर संभाली मुख्याधिकारी पद की कमान
अमरावती  वानखेड़े ने फिर संभाली मुख्याधिकारी पद की कमान

डिजिटल डेस्क,  दर्यापुर(अमरावती)। नगर परिषद के मुख्याधिकारी पद पर तीन माह से चली आ रही अदालती लड़ाई में एक साल के भीतर ही तबादला कर दिये गये तत्कालीन मुख्याधिकारी पराग वानखेड़े ने  पुन: पदभार संभाल लिया। वर्तमान मुख्याधिकारी नंदू परलकर का तबादला नहीं होने से फिलहाल यहां पर दो-दो मुख्याधिकारी वाली स्थिति हो गई है। नगर परिषद में इस घटनाक्रम की मजेदार चर्चाएं की जा रही हैं।  नगर परिषद प्रशासक और मुख्य अधिकारी के रूप में कार्यरत पराग वानखेड़े का एक साल के भीतर ही तबादला कर दिया गया था। नंदू परालकर को उनके रिक्त पद पर शासन स्तर से नियुक्त किया गया था। सीईओ वानखेड़े के तबादले के पीछे राजनीतिक दखल की बात चल रही थी। इस बीच पराग वानखेड़े ने अपने स्थानांतरण आदेश को महाराष्ट्र प्रशासनिक न्यायाधिकरण नागपुर खंडपीठ में चुनौती दी।  मामले में न्या. गिरडकर ने पाया कि महाराष्ट्र राज्य स्थानांतरण अधिनियम 2005 की धारा 4 (4) और (5) के तहत अनिवार्य प्रावधान का पालन नहीं किया गया और पराग वानखेड़े के स्थानांतरण आदेश को रद्द करते हुए 14 दिसंबर को इस संबंध में एक विशेष आदेश पारित किया।  इसके बाद सीईओ पराग वानखेड़े ने 15 दिसंबर को मुख्याधिकारी की जिम्मेदारी संभाल ली।

Created On :   16 Dec 2022 2:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story