- Home
- /
- वेकोलि ने अतिक्रमण हटाने के लिए...
वेकोलि ने अतिक्रमण हटाने के लिए भिजवाया नोटिस
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। रयतवारी उपक्षेत्र वेकोिल द्वारा शहर के बाबूपेठ वार्ड बाबा नगर परिसर के कुछ लोगों को घर खाली कर अतिक्रमण हटाने के नोटिस दिए जाने से पिछले बीस से पच्चीस वर्ष से रहने वाले लोगों में खलबली मची है। बताया गया कि शहर के बाबूपेठ बायपास मार्ग पर वेकोिल का बंकर था। उसके बाजू में पिछले 20 से 25 वर्ष से लोग वहां रह रहे हैं। यह बंकर पिछले 8 से 10 वर्ष से बंद हैं। बाबानगर परिसर बड़े क्षेत्र में विस्तारित होकर लगभग 200 से 300 से अधिक मकानों की बस्ती है। ऐसे में अचानक रयतवारी उपक्षेत्र वेकोलि द्वारा घर खाली करने व अतिक्रमण हटाने का नोिटस दिया गया। रयतवारी उपक्षेत्र वेकोलि द्वारा दिए गए नोटिस में बताया गया कि वेकोिल अधिनस्त वाले एमईसीएल सैंड बंकर, महाकाली कालरी के बाजू की जगह सर्वे क्रमांक 469/5 की जगह पर अतिक्रमण होकर वह अधिनियम 5(अ) की उपधारा 1 के खिलाफ है, जिससे यह अतिक्रमण 22 अक्टूबर तक हटाया जाए। यदि कुछ शिकायत है तो 22 अक्टूबर को 4.15 बजे तक वेकोलि कार्यालय में मिले। इस नोटिस से मिलने से यहां के लोगों में भय व्याप्त होकर अब क्या करें ऐसा सवाल उपस्थित किया जा रहा है। यहां के लोगों ने बताया कि पिछले 20 से 25 वर्ष से हम यहां रह रहे हैं। यदि हमंे यहां से हटाया गया तो, हम कहां आसरा लेंगे ऐसा कहा जा रहा है।
Created On :   14 Oct 2022 3:04 PM IST