- Home
- /
- इंतजार खत्म : 4 पीएचसी का आखिरकार...
इंतजार खत्म : 4 पीएचसी का आखिरकार लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर। कांग्रेस विधायक सुभाष धोटे के राजुरा विधानसभा क्षेत्र में आनेवाले नांदा, भंगाराम-तलोधी, विरूर स्टेशन व शेनगांव इन चारों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के इमारतों का निर्माण पिछले डेढ़-दो वर्ष पहले ही पूर्ण होने के बावजूद शुरू नहीं हुए थे। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अभाव में नागरिकों भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में राज्य सरकार से तत्काल चारों स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने की मांग करते हुए शेतकरी संगठन ने तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।
इस बीच उद्घाटन की बाट जोह रहे 4 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रतीक्षा समाप्त हुई और स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मुंबई से ऑनलाइन लोकार्पण किया। लोकार्पण के दौरान मुंबई से ऑनलाइन द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में राज्य के मदद व पुनर्वसन मंत्री तथा जिले के पालकमंत्री विजय वडेट्टीवार ने कहा कि, गरीब जनता के लिए उन-उन परिसर के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य के लिए मंदिर होते हैं। डाक्टर के उपचार के बाद मरीज भले ही ठीक होता है, लेकिन वहां मिलनेवाले अच्छे बर्ताव से मरीज 50 प्रतिशत ठीक हो सकता है, जिससे गरीब मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने के लिए यह सेवा का केंद्र बने, ऐसी आशा व्यक्त की। कार्यक्रम के प्रमुख उद्घाटक के रूप में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे व कोरपना तहसील के नांदा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से विधायक सुभाष धोटे भी ऑनलाइन उपस्थित थे।
Created On :   1 Jun 2022 4:00 PM IST