- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- जिले के 05 जनपदों के 390 ग्राम...
जिले के 05 जनपदों के 390 ग्राम पंचायतो में तीन चरणों में होगा मतदान त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन में लगभग 6 लाख 31 हजार मतदाता करेंगे मतदान!
डिजिटल डेस्क | शहडोल राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायतों के आम चुनाव के घोषणा के साथ वर्ष 2021-22 के घोषणा दिनांको के साथ ही प्रदेश के सभी जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती वंदना वैद्य ने जानकारी दी है कि जिले में सभी जनपदों के 390 ग्राम पंचायतो में तीन चरणों में पंचायत चुनाव संपादित किया जाएगा। जिले के जनपद पंचायत सोहागपुर में निर्वाचन के प्रथम चरण में 06 जनवरी को सोहागपुर के 77 ग्राम पंचायतों में, 28 जनवरी को जनपद पंचायत बुढ़ार के 101 ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत गोहपारू के 58 ग्राम पंचायतों में होग।
इसी प्रकार 16 फरवरी को जनपद पंचायत ब्यौहारी के 67 ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत जयसिंहनगर के 87 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन कार्य संपादित होगा। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अर्पित वर्मा ने बताया कि पंचायत निर्वाचन में जिले में कुल 06 लाख 31 हजार मतदाता अपने मत का उपयोग करेंगे और 2014 के आरक्षण और परिसीमन के आधार पर पंचायत निर्वाचन का कार्य संपादित होगा।
Created On :   6 Dec 2021 5:07 PM IST