- Home
- /
- विशाल मुत्तेमवार बने प्रदेश...
विशाल मुत्तेमवार बने प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया के प्रभारी
![Vishal Muttemwar became in-charge of State Congress Social Media Vishal Muttemwar became in-charge of State Congress Social Media](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2021/10/vishal-muttemwar-became-in-charge-of-state-congress-social-media_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, नागपुर। कांग्रेस के युवा नेता विशाल मुत्तेमवार की महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी पद पर नियुक्ति की गई है। वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव हैं। इससे पहले उन्होंने युवक कांग्रेस का महासचिव पद भी संभाला। अ.भा. कांग्रेस कमेटी के मीडिया पैनलिस्ट व चंद्रपुर शहर और जिले के प्रभारी के रूप में भी जिम्मेदारी संभाली। वे अनेक सामाजिक कार्यों में सक्रिय हैं।
स्वयम् सामाजिक संस्था व माय करियर क्लब के संस्थापक विशाल मुत्तेमवार ने विद्यार्थियों के सर्वागिण विकास के साथ स्पर्धा परीक्षा और शैक्षणिक उपक्रम के लिए आंदोलन शुरू किया है। नागपुर सहित राज्यभर के युवक-युवती संस्था के उपक्रम अंतर्गत रोजगार के मौके, करियर काउंसिलिंग, व्यक्तित्व विकास, स्पर्धा परीक्षा कार्यशाला व विविध शिविर के माध्यम से मार्गदर्शन करते हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग के प्रभारी के रूप में नियुक्ति होने पर विशाल मुत्तेमवार ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले का आभार माना है।
Created On :   20 Oct 2021 3:49 PM IST