- Home
- /
- गांव संगठन ने नष्ट की शराब, बिक्री...
गांव संगठन ने नष्ट की शराब, बिक्री न करने की दी हिदायत
डिजिटल डेस्क, चामोर्शी (गड़चिरोली) । जिला तहसील के लखमापुर गांव में शराब विक्रेता के पास शराब होने की जानकारी मिलते ही गांव संगठन के महिला पदाधिकारियों ने शराब विक्रेता के घर में छापामार कार्रवाई कर करीब 2 हजार 500 रुपयों की देसी शराब नष्ट किया गया। वहीं शराब विक्रेता को आगे शराब न बिक्री करने की हिदायत भी दी गई। इस समय सरपंच किरण सुरजागडे, मंगला दास, सुमित्रा सातपुते, योगिता मड़ावी, महादेव मोगरकर समेत गांव संगठन के महिलाएं उपस्थित थीं।
जानकारी के अनुसार, गांव संगठन की प्रयास से लखमापुर बोरी में अवैध शराब बिक्री बंद है। लेकिन गांव से करीब एक किमी दूरी पर भिक्षी माल में थोक व चिल्लर शराब बिक्री किया जाता है। इससे गांव के नशेड़ी भिक्षी माल यहां शराब पीने जाते हंै। संबंधित गांव के शराब विक्रेताओं पर कार्रवाई करने के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक व चामोर्शी पुलिस थाने में ज्ञापन सौंपा गया। गांव की शराब बिक्री तत्काल बंद करने कीमा ंग गांव संगठन की महिलाओं ने की है।
Created On :   27 July 2022 4:06 PM IST