- Home
- /
- मगध विश्वविद्यालय घोटाले की जांच के...
मगध विश्वविद्यालय घोटाले की जांच के लिए विजिलेंस एसपी को मिली धमकी
- मगध विश्वविद्यालय घोटाले की जांच के लिए विजिलेंस एसपी को मिली धमकी
डिजिटल डेस्क, पटना। मगध विश्वविद्यालय में कॉपी बुक घोटाले की जांच कर रहे एक विशेष सतर्कता इकाई (एसवीयू) के एसपी को कथित तौर पर एक धमकी भरा कॉल आया, जिसमें उन्हें मामले से दूर रहने के लिए कहा गया है।
एसवीयू एसपी जय प्रकाश मिश्रा को गुरुवार रात उनके मोबाइल फोन पर धमकी भरा कॉल आया। फोन करने वाले ने अपनी पहचान दीपक यादव के रूप में बताई और उसे मामले से दूर रहने या फांसी के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।
मिश्रा मगध विश्वविद्यालय में कथित कॉपी बुक घोटाले की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं और इसके कुलपति डॉ राजेंद्र प्रसाद भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं।
धमकी के बाद गया और पटना की पूरी पुलिस और नागरिक प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।
डॉ राजेंद्र प्रसाद भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं और विशेष सतर्कता इकाई ने भी उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एसवीयू के एक अधिकारी के मुताबिक उनके कार्यकाल में कॉपी बुक घोटाला हुआ था।
इसके बावजूद बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने उन्हें अपने पद से नहीं हटाया है। प्रसाद फिलहाल एक महीने के मेडिकल अवकाश पर हैं। उन्होंने चिकित्सा अवकाश के विस्तार के लिए आवेदन किया था, जिसे राजभवन सचिवालय द्वारा प्रदान किया गया था।
अधिकारी ने कहा कि हम कॉपी बुक घोटाले के सिलसिले में लैब प्रभारी, वीसी के निजी सहायक और दो अन्य समेत चार लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुके हैं।
उन्होंने कहा कि हमने तीन जनवरी को पटना में एसवीयू के समक्ष पेश होने के लिए डॉ प्रसाद को नोटिस भी दिया है।
आईएएनएस
Created On :   24 Dec 2021 1:30 PM IST