अंबानगरी एक्सप्रेस के तीनों टीटीई को विजिलेंस ने दबोचा

Vigilance nabbed all three TTEs of Ambangari Express
अंबानगरी एक्सप्रेस के तीनों टीटीई को विजिलेंस ने दबोचा
गिरफ्तारी अंबानगरी एक्सप्रेस के तीनों टीटीई को विजिलेंस ने दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  अमरावती से मुंबई जानेवाली अंबानगरी एक्सप्रेस ट्रेन में कार्यरत तीन टीटीई को मुंबई रेलवे सतर्कता दल के 9 सदस्यीय टीम ने गाड़ी अमरावती स्टेशन पर पहुंचते ही भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया है।  मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार 29 नवंबर को गाड़ी अमरावती स्थित मॉडल रेलवे स्टेशन पर पहुंचते ही रेलवे दक्षता मुंबई के दल ने यह कार्रवाई की है। इन तीनों टीटीई बाबत शिकायत रेलवे दक्षता विभाग को प्राप्त हुई थी। किंतु ठोस सबूत न मिलने से यह टीटीई भाग जा रहे थे। आखिर सतर्कता दल के 9 सदस्यीय टीम ने मुंबई स्टेशन से अमरावती स्टेशन तक रेलवे में चढ़कर उनकी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी। जिसमे उन्हें गिरफ्तार किया गया। गाड़ी अमरावती पहुंचते ही दक्षता दल ने गाड़ी की तलाशी ली। जिसमे उन टीटीई के पास से बड़ी रकम जब्त की। पकडे़ गए टीटीई में टी.सी. नांदुरकर के पास 5 हजार रुपए मिले। नांदुरकर सीआरएमएस यूनियन के पदाधिकारी बताए जा रहे हंै। टीटीई ए. खान के पास से 4 हजार 800 रुपए और टीटीई तिवारी के पास से 2350 जब्त किए गए है और रेल प्रशासन इन तीन टीटीई पर क्या कार्रवाई करेगा। इस ओर देखा जा रहा है। गिरफ्तार किए गए टीटीई के पास उत्पन्न से ज्यादा स्थायी संपत्ति है। ऐसा कहा जाता है। बताया जाता है कि अमरावती-मुंबई एक्सप्रेस में टीटीई की डयूटी नहीं बदलती, इस ट्रेन में शुरुआती स्टेशन से लेकर तो गंतव्य तक ट्रेन में डयूटी पर यही तीनों टीटीई तैनात रहते थे। ऐसा बताया गया है। इस कार्रवाई से रेल कर्मचारियों में सनसनी मची है। 

Created On :   1 Dec 2022 3:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story