- Home
- /
- नाले का अतिक्रमण हटाने की मांग पर...
नाले का अतिक्रमण हटाने की मांग पर अड़े विद्यानगरवासी
डिजिटल डेस्क, कुरखेड़ा (गड़चिरोली)। शहर के देसाईगंज मार्ग पर स्थित मुख्य नाले पर अतिक्रमण कर किये गये पक्के निर्माणकार्य को हटाने की मांग काे लेकर यहां के विद्यानगर के नागरिकों ने आक्रोश व्यक्त किया। इस दौरान अतिक्रमण का निरीक्षक करने पहुंचे तहसीलदार सोमनाथ माली का नागरिकों ने घेराव कर करीब 3 घंटों तक मुख्य सड़क पर ही चक्काजाम आंदोलन किया। नागरिकों के इस आंदोलन से कुरखेड़ा-देसाईगंज महामार्ग का यातायात पूरी तरह ठप रहा। करीब 3 घंटे से भी अधिक समय तक यातायात बंद रहने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थीं।
नागरिकों के आंदोलन को देख तहसीलदार सोमनाथ माली के निर्देश पर नगर पंचायत, नान्ही ग्रामपंचायत, वन विभाग, राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आंदोलन स्थल पर पहुंच गए। कुरखेड़ा पटवारी द्वारा साथ में लाए गये जमीन ने नक्शे को सभी के सामने रख कर इस बात की पुष्टि की गयी कि, निर्माण नाले पर ही किया गया है। मात्र मुख्य नाले के उपर जो निर्माण कार्य किया गया है, उसे हटाने की लोगों की मांग के सामने प्रशासन हतबल दिखायी दिया। आखिर लोगों का रोष बढ़ता देख कुरखेड़ा नगर पंचायत द्वारा जेसीबी मंगवाकर नाले के उपर बने पुल के नीचे िमट्टी निकाल कर पानी निकलने का मार्ग बनाने की कोशिश की गयी। इस मामले में तहसीलदार माली ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा करने के लिए सभा आयोजित करने का आश्वासन नागरिकों को दिया। साथ ही सभा में नागरिकों को उपस्थित रहने की अपील भी तहसीलदार ने की। तहसीलदार माली के इस आश्वासन के बाद नागरिकों ने अपना आंदोलन समाप्त किया।
Created On :   13 Sept 2022 3:51 PM IST