जमीन पर मिला महंत का शव, चलता रहा था पंखा, सवालों के घेरे में 'सुसाइड नोट'

Video surfaced after the death of Mahant Narendra Giri
जमीन पर मिला महंत का शव, चलता रहा था पंखा, सवालों के घेरे में 'सुसाइड नोट'
महंत की मौत के बाद का वीडियो जमीन पर मिला महंत का शव, चलता रहा था पंखा, सवालों के घेरे में 'सुसाइड नोट'

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। महंत नरेंद्र गिरि की मौत सवालों के घेरे में है। क्या महंत ने आत्महत्या की थी ? या फिर किसी ने उनकी हत्या की है ? पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। महंत की मौत के बाद का 1.45 मिनट का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि नरेंद्र गिरि का मृत शव जमीन पर पड़ा है। कमरे का पंखा चल रहा है। पंखे की रॉड में पीले रंग की नॉयलॉन की रस्सी फंसी हुई है। वहीं, रस्सी का एक टुकड़ा महंत के गिले और दूसरा हिस्सा शीशे की मेज पर ही रखा दिखाई दे रहा है। वीडियो में आईजी केपी सिंह भी दिखाई पड़ते हैं, जो महंत के शिष्यों से पूछताछ कर रहे थे। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो पुलिस के पहुंचने के ठीक बाद का है। नरेंद्र गिरि के शिष्य बलवीर गिरि भी कमरे में दिख रहे हैं। इससे पहले ये सवाल बना हुआ था कि महंत की मौत का पता चलने के वक्त बलवीर कहां थे, लेकिन अब सामने आए वीडियो से साफ हो गया है कि वे महंत के कमरे में ही थे।

 

सवाल ये भी है कि जिस रस्सी महंत ने फंसी लगाई थी। उसके तीन हिस्से क्यों किए गए। पूछताछ करने पर सर्वेश द्विवेदी ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने महंत नरेंद्र गिरि का शव पंखे से उतारा था। तब इतना ध्यान नहीं दिया कि रस्सी तीन हिस्सों में कटी या फिर दो हिस्सों में। बता दें कि सोमवार को प्रयागराज के बाघंबरी मठ के कमरे में महंत नरेंद्र गिरि की मौत हुई थी। उनका शव पंखे से लटका हुआ मिला था, साथ ही कमरे में एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। बुधवार को महंत नरेंद्र गिरि को भू-समाधि दी गई है। सुसाइड नोट के आधार पर आनंद गिरि, आद्या तिवारी और अन्य को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। प्रयागराज पुलिस ने आनंद गिरि को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्यों को हिरासत में लिया है। इनके अलावा भी पुलिस अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर रही है। बीते दिन महंत नरेंद्र गिरि के गनर्स से पूछताछ की गई, मौत के वक्त वो कहां पर थे ये सब सवाल किए गए। मठ में मौजूद लोगों से भी पुलिस ने सवाल किए हैं। 

Created On :   23 Sept 2021 12:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story