रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

Video of taking bribe goes viral, 4 policemen suspended in Noida
रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, 4 पुलिसकर्मी निलंबित
नोएडा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल, 4 पुलिसकर्मी निलंबित

डिजिटल डेस्क, नोएडा। रिश्वत लेने का एक वीडियो वायरल होने के बाद चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। नोएडा के सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में आने वाली सेक्टर-57 की चौकी प्रभारी समेत चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिसकर्मी का पैसा लेते हुए वीडियो वायरल हुआ, जिसकी जांच कराई गई, जिसमें सभी पुलिसकर्मी दोषी पाए गए।

एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी से मिली जानकारी के मुताबिक, एक युवक को गांजा तस्करी में फंसाने थाने और चौकी में उसकी पिटाई करने के मामले में पुलिस कमिश्नरेट ने यह कार्रवाई की है।

वायरल वीडियो के मुताबिक, आरोपी सिपाही सोनू कुमार पुलिस की वर्दी में पैसा लेते हुए वीडियो में दिखाई दे रहा है। सोनू कोतवाली सेक्टर-58 में तैनात है। मामले की जांच की गई तो सेक्टर-57 के चौकी प्रभारी लोकेश शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार त्यागी, कॉन्स्टेबल अंकित बालियान और सोनू कुमार दोषी पाए गए। इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बिशनपुरा निवासी नारंग तिवारी ने डीसीपी से शिकायत की थी कि 14 सितंबर को उसके पास पुलिसकर्मी जिप्सी में आए। इनमें से एक सिपाही का नाम अंकित बालियान है। पुलिसकर्मी उसे सेक्टर-58 क्षेत्र की कोतवाली चौकी ले गए। आरोप है कि वहां पर गांजा और चरस में फंसाने के नाम पर धमकी देते हुए उसकी पिटाई की गई। आरोप है कि कोतवाली सेक्टर- 57 के चौकी प्रभारी ने भी पीटा और कहा कि बड़ा मामला है, 50,000 लेकर आना नहीं तो 5 साल तक जेल में रहने के लिए तैयार रहना। इसके बाद नारंग को कोतवाली थाने ले ले गए और वहां की पिटाई की। बाद में पुलिस को 20 हजार रुपये दिए। इस दौरान किसी ने पैसे लेते वीडियो बना लिया।

(आईएएनएस)

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   17 Sept 2022 10:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story