विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की बैठक 29 को

Vidarbha State Movement Committee meeting on 29
विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की बैठक 29 को
अमरावती विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की बैठक 29 को

डिजिटल डेस्क, अमरावती। विदर्भ राज्य आंदोलन समिति की अमरावती जिला बैठक 29 अक्टूबर को कैम्प परिसर के शासकीय विश्रामगृह में दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है।  बैठक को विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक वामनराव चटप, विदर्भ राज्य महिला आघाड़ी अध्यक्ष रंजना मामर्डे संबोधित करेंगे।  बैठक में विदर्भ के सभी सांसदों को पृथक विदर्भ राज्य निमिर्ति बाबत अपने और अपने पक्ष की भूमिका स्पष्ट करने बाबत पत्र भेजा जाएगा। जिले के सांसद नवनीत राणा को भी पत्र लिखा जाएगा। यह पत्र इस बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को व तहसील प्रमुखों को भेजने के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। ज्येष्ठ अर्थ विशेषज्ञ श्रीनिवास खांदेवाले द्वारा लिखित ‘आमचा सातबारा आमचे नाव’ नामक किताब बिक्री के लिए उपलब्ध करेंगे। इस बैठक की सफलता के लिए राजेंद्र आगरकर, प्रकाश लढ्‌ढा, दिलीप भोयर, सुषमा मुले, डॉ. विजय कुबडे, सतीश प्रेमलवार, सरला सपकाल, सुनिल साबले, माधवराव गावंडे, अशोक हांडे, बाबराव जाधव, दीपक शंभरकर, नंदकिशोर देशमुख, दिनेश धवस, विलास धांडे, रामदास डवले, रियाज खान, विजय मोहोड, अनिल वानखडे, अशोक वानखडे, अजय खरबडे, दीपक कथे, सुधीर डांगे, धनराज गोटे, एड. खराटे, राजाभाऊ कुसदेकर, साहेबराव इंगले, विनायक येवले, ज्ञानेश्वर गादे, दिनकर निस्ताने, मनोज वासनकर, गजानन दुधाट, राजेंद्र भुयार, अरुण साकोरे, विष्णुपंत कालमेघ व अशोक राणे प्रयास कर रहे हंै।
 

Created On :   27 Oct 2022 2:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story