पीड़ित सोमनकर परिवार के सदस्य को मिली नौकरी

Victim Somankar family member got job
पीड़ित सोमनकर परिवार के सदस्य को मिली नौकरी
कोरोना से हुई थी मौत पीड़ित सोमनकर परिवार के सदस्य को मिली नौकरी

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली।  चामोर्शी के बोमावार हाईस्कूल के सहायक शिक्षक दीपक सोमनकर का  कोरोना से निधन हुआ। उनकी पत्नी ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था।    निजी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रयास से शिक्षा उपसंचालक वैशाली जामदार, शिक्षाधिकारी आर. पी. निकम ने सकारात्मक भूमिका लेकर दीपक सोमनकर के वारिस अनिकेत सोमनकर को लिपिक पद पर नियुक्त किया है। संस्था के सचिव रवि बोमनवार व प्रधान्याध्यापक महेशकुमार तमपल्लीवार ने नियुक्ति के लिए सरकार निर्णय 31 दिसंबर 2002 के तहत स्पष्ट निर्देश दिए हैं। अनेक मामले में उच्च न्यायालय का आदेश है।

 बोमनवार आईस्कूल चामोर्शी के सहायक शिक्षक दीपक सोमनकर का कोरोना महामारी में सर्वेक्षण करते समय 10 अक्टूबर 2020 को निधन हुआ। अनुकंपा नियुक्ति के लिए उनकी पत्नी रंजना सोमनकर ने आवेदन किया था। 27 अगस्त 2021 को शिक्षाधिकारी (माध्य.) गड़चिरोली के कार्यालय समक्ष आंदोलन किया।    4 लिपिक पद मान्य रहते समय प्रधानाध्यापक व शिक्षाधिकारी ने शिक्षा उपसंचालक को मार्गदर्शन मांगा। दीपक सोमनकर के वारिस अनिकेत सोमनकर को लिपिक पद पर नियुक्त किया।  निजी प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रमोद रेवतकर, केंद्रीय अध्यक्ष विजय नंदनवार, सचिव संजय गोहोकर, जिला सचिव आरिफ शेख, जिलाध्यक्ष संतोष चौधरी व शिक्षक कर्मचारी ने अनुकंपा नियुक्ति संदर्भ में संस्था सचिव व प्रधान्याध्यापक का आभार माना।

Created On :   8 April 2022 3:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story