शातिर शराब तस्कर को एलसीबी ने धर दबोचा

Vicious liquor smuggler caught by LCB
शातिर शराब तस्कर को एलसीबी ने धर दबोचा
माल जब्त शातिर शराब तस्कर को एलसीबी ने धर दबोचा

डिजिटल डेस्क, अमरावती। ग्रामीण क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी को लेकर पुलिस के समक्ष बड़ी चुनौती थी। इसी बीच ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस ने शातिर शराब तस्कर अतुल हरडे को शिरजगांव परिसर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 5 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त किया है। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण अपराध शाखा पुलिस रविवार की रात शिरजगांव थाना क्षेत्र में गश्त लगा रही थी। इस समय पुलिस को गोपनीय जानकारी मिली की शिरजगांव मार्ग से अवैध शराब की तस्करी होनी है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच जाल बिछाया। उस समय वहां से गुजर रही चारपहिया वाहन क्रमांक एमएच 27/बीई 2206 को रोक कर  तलाशी लेने पर कार से बडे़ पैमाने पर बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने तुरंत आरोपी अतुल रामकृष्ण हरडे को गिरफ्तार किया। जानकारी के तहत आरोपी अतुल पर जिले के विविध थाने में कुल 41 मामले दर्ज हंै। पुलिस ने अवैध शराब समेत कार एेसा कुल 5 लाख 20 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अविनाश बारगल के मार्गदर्शन में पुलिस निरीक्षक तपन कोल्हे, रामेश्वर धोंडगे, मुलचंद भांबुरकर, दीपक उईके, युवराज मानमोठे, स्वप्निल तंवर, नितीन कलमकर द्वारा की गई है।
 

Created On :   18 Oct 2022 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story