पशु अस्पताल की बिजली आपूर्ति खंडित कर दी 

Veterinary hospitals power supply disconnected
पशु अस्पताल की बिजली आपूर्ति खंडित कर दी 
गड़चिरोली पशु अस्पताल की बिजली आपूर्ति खंडित कर दी 

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। एटापल्ली के पशुवैद्यकीय अस्पताल के इमारत की हालत दयनीय है। यह इमारत अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुकी है। रिक्त पदों के कारण यहां की पशुवैद्यकीय सेवा स्वयं बीमार नजर आ रही है। वहीं बिजली बिल बकाया होने से इस अस्पताल की बिजली आपूर्ति भी खंडित की गई है। राष्ट्रीय समविकास योजना अंतर्गत वर्ष 2003-04 इस वर्ष में 83 हजार रुपये खर्च कर इस इमारत की मरम्मत की गई थी। किंतु  वर्तमान स्थिति में यह इमारत जर्जर स्थिति में है। पशुवैद्यकीय अस्पताल के लिए नए इमारत का निर्माण करने की मांग पशुपालकों द्वारा की जा रही है। पशुसंवर्धन विभाग में अनेक कर्मचारियों के पद रिक्त हंै। जिससे पशुवैद्यकीय सेवा स्वयं बिमार नजर आ रही है। बिजली देयक अदा नहीं किए जाने से महावितरण ने इस अस्पताल के इमारत की बिजली आपूर्ति खंड़ित की। करीब डेढ़ वर्ष की समयावधि बीतने के बावजूद यहां बिजली आपूर्ति नहीं होने से यहां के सभी फ्रीज नादूरूस्त हुए है। 

Created On :   2 Jun 2022 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story