- Home
- /
- नागपुर की वेणुवन सोसायटी, ताज नगर...
नागपुर की वेणुवन सोसायटी, ताज नगर योगेश्वर नगर की सीमाएं सील
डिजिटल डेस्क, नागपुर | शहर में रोजाना नये-नये इलाकों में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं। कुछ नये इलाकों में संक्रमित मरीज मिलने के बाद इनकी सीमाएं सील कर दी गई हैं। अब इन इलाकों में आने-जाने पर रोक रहेगी। अनावश्यक कार्य से कोई बाहर नहीं जा पाएगा। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाओं जैसे अस्पताल, शासकीय कर्मचारी को ही बाहर आने-जाने की इजाजत होगी
शहर की इन सीमाओं को किया सील
धंतोली जोन : प्रभाग 35 के वेणुवन हाउसिंग सोसायटी में प्लाट नंबर 53 प्रीति एस. जावेद, प्लाट नंबर 12 नरेश बहादुरे, प्लॉट नंबर 01 धुनी कंस्ट्रक्शन, विजय किराना, प्लाॅट नंबर 21 श्री निनावे, प्लाॅट नंबर 25 कपिल रामटेके के मकान तक की सीमाएं सील की गई।
हनुमाननगर जोन : प्रभाग 32 के ताजनगर क्षेत्र में पी.एम. चौधरी का मकान, उत्तर दिशा की सड़क, त्रिलोक बार एंड रेस्टोरेंट, मानेवाड़ा सीमेंड रोड, कनिष्का डेवलपर्स, दक्षिण दिशा की सड़क, शुभ किराना, पश्चिम की सड़क तक सीमाएं सील की गईं।
नेहरूनगर जोन : प्रभाग 28 के योगेश्वर नगर, दिघोरी में शेखर तायवाड़े का मकान, अरुण हेमणे का मकान, विनोद काटोले का मकान, शैलेश काकड़े का मकान, धम्मदीप गायकवाड़ का मकान, केशव शेगांवकर के मकान तक की सीमाओं को बंद किया गया है।
धरमपेठ जोन : प्रभाग 14 में आरोही अपार्टमेंट, जानेफालकर ले-आउट भरतनगर में नाला, नाला व वसंतराव राऊत का मकान, आर.वी. आई क्वार्टर कंपाउंड वॉल, कंचन मालनी अपार्टमेंट कंपाउंड वॉल, केशव होम्स अपार्टमेंट कंपाउंड वॉल, कावेरी, गोदावरी व इंद्रायणी अपार्टमेंट कंपाउंड वॉल और अरिहंत को-ऑप. सोसायटी की खुली जगह के नालों की दीवार तक की सीमाएं सील की गई हैं।
धरमपेठ जोन : प्रभाग 12 के वैभव नगर, वाड़ी टेकड़ी के श्री गवरे व घाटोड़े का मकान, श्री पाटील व शंभरकर का मकान, श्री घरडे का मकान, श्री नंदेश्वर व डंभारे के मकान तक की सीमाएं सील की गई हैं।
Created On :   11 Jun 2020 11:39 AM IST