थाने से हो गया पुलिस का वाहन चोरी, अपने ही थाने में लिखी रिपोर्ट, अब तक चल रही तलाश

vehicle theft of a police personal from damoh police station fir registered
थाने से हो गया पुलिस का वाहन चोरी, अपने ही थाने में लिखी रिपोर्ट, अब तक चल रही तलाश
थाने से हो गया पुलिस का वाहन चोरी, अपने ही थाने में लिखी रिपोर्ट, अब तक चल रही तलाश

डिजिटल डेस्क, दमोह। दूसरों की सुरक्षा करने के लिए पुलिस को तैनात किया जाता है तो वहीं दूसरी ओर यदि पुलिस थाने से ही चोरी हो जाए तो इसे क्या कहा जाए। कुछ ऐसा ही वाकया जिले के हटा पुलिस थाने में हुआ जहां पर पुलिस विभाग के द्वारा आरक्षकों के लिए दी गई है बाईक ही चोरी हो गई और पुलिस हाथ मलती रह गई। यही कारण है कि जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं हो रही हैं और पुलिस पर किसी भी प्रकार का अंकुश नहीं है जबकि प्रत्येक पुलिस थाने में सीसीटीवी कैमरे लगे होने के बाद भी पुलिस अभी आरोपी तक नहीं पहुंच पाई है।  उल्लेखनीय है कि सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस थानों को चार पहिया वाहन के साथ-साथ दो पहिया वाहन भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसी क्रम में हटा पुलिस थाना में स्प्लेंडर एमपी 03 - 8530 वाहन को अज्ञात चोर चुरा कर ले गए यह वाहन पुलिस महानिदेशक के नाम पर रजिस्टर्ड है। हटा पुलिस थाना प्रभारी द्वारा मामला दर्जकर आरोपी की तलाश की जा रही है।

ट्रेन से गिरा युवक दोनों पैर कटे
दमोह शुक्रवार की रात को विंध्याचल ट्रेन से यात्रा कर रहे एक युवक के पानी पीने के लिए दमोह रेलवे स्टेशन पर उतरने के दौरान पटरी पर गिरने से उसके दोनों पैर ट्रेन से कट गए जिसे तत्काल ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।  कोतवाली टीआई आरके गौतम ने बताया कि विंध्याचल ट्रेन से मैहर से बीना जा रहे युवक विष्णु पुत्र रामकृपाल कौल 32 वर्ष निवासी बिलोनी थाना रामनगर जिला सतना कि अचानक पैर के स्लिप हो जाने के कारण और पटरी पर पहुंच गया और इतने में ट्रेन रवाना हो गई। जिस कारण से उसके दोनों पैर कट गए जिसे तत्काल ही हंड्रेड डायल की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उसका इलाज किया गया तथा उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रिफर कर दिया गया है।

Created On :   21 Sept 2018 6:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story