बूचड़खाना ले जाए जा रहे मवेशियों के साथ वाहन जब्त 

Vehicle confiscated with cattle being taken to the slaughterhouse
बूचड़खाना ले जाए जा रहे मवेशियों के साथ वाहन जब्त 
गड़चिरोली बूचड़खाना ले जाए जा रहे मवेशियों के साथ वाहन जब्त 

डिजिटल डेस्क, आरमोरी (गड़चिरोली)। | कार्रवाई की भनक लगने के कारण वाहन में सवार सभी तस्कर घटनास्थल से फरार बताए गये है। कार्रवाई में पुलिस ने 5 मवेशियों को जीवनदान दिया। मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को देसाईगंज से आरमोरी होते हुए ब्रह्मपुरी की ओर मवेशियों की तस्करी की जा रहीं थी। इसकी गुप्त सूचना आरमोरी पुलिस को मिली। जानकारी के मिलते ही थानेदार मनोज कालबांडे के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने शहर के टी- प्वाइन्ट चौक में नाकाबंदी की। इस बीच नाकाबंदी की जानकारी मिलते ही सभी तस्कर वाहन छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गये। चौक से पहले ही सड़क पर खड़ी पिक-अप की जांच करने पर 5 मवेशी पाए गये। पुलिस ने सभी मवेशियों को जीवनदान देते हुए उन्हें कांजी हाऊस रवाना कर दिया है। इस कार्रवाई में मवेशी और वाहन के साथ कुल 4 लाख 75 हजार रूपयाें का माल जब्त किया गया। पुलिस ने फरार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अधिक जांच थानेदार कालबांडे के मार्गदर्शन में शुरू है।

Created On :   12 April 2022 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story