- Home
- /
- एमएचसीईटी में चमके शहर के वेदांत और...
एमएचसीईटी में चमके शहर के वेदांत और आशानी
डिजिटल डेस्क,नागपुर। महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल द्वारा एमएचसीईटी परीक्षा के नतीजे जारी किए गए। इसमें नागपुर के दो विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर प्रदेश के टॉप-10 विद्यार्थियों में अपनी जगह बनाई है। सीईटी सेल द्वारा जानकारी के अनुसार, फिजिक्स-केमेस्ट्री-मैथ्स (पीसीएम) समूह में छात्र वेदांत विकास चांदेवार ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। इस समूह से कुल 11 विद्यार्थियों ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं। सूची में वे दूसरे क्रमांक पर रखे गए हैं। वे शहर के आईकैड कोचिंग के विद्यार्थी हैं। इसी तरह फिजिक्स-केमेस्ट्री-बायोलॉजी(पीसीबी) समूह से नागपुर की छात्रा आशानी जोशी ने 100 परसेंटाइल अंक प्राप्त किए हैं।
12 विद्यार्थियों की सूची में आशानी 6वें क्रमांक पर रही हैं। उल्लेखनीय है कि सीईटी सेल द्वारा प्रदेश के इंजीनियरिंग, फार्मेसी और कृषि पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 20 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच परीक्षा ली गई थी। बीते 9 और 10 अक्टूबर को पुनर्परीक्षा भी हुई थी। प्रदेश के 36 जिलों में 227 परीक्षा केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में यह परीक्षा हुई थी। कुल 26 परीक्षा सत्रों में कुल 4 लाख 14 हजार 968 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। पीसीएम समूह से 1 लाख 92 हजार 36 और पीसीबी समूह से 2 लाख 22 हजार 2932 विद्यार्थियों ने यह परीक्षा दी थी। बुधवार की देर शाम सीईटी सेल ने नतीजे जारी किए। नतीजे जारी करते ही सीईटी सेल की वेबसाइट भी हैंग हो गई, जिसके चलते शहर के कई जूनियर कॉलेज और विद्यार्थी नतीजे नहीं देख सके।
Created On :   28 Oct 2021 10:24 AM IST