पन्ना के सेंट्रल स्कूल में वीडी शर्मा ने बच्चों से की बातचीत,बच्चों ने उन्हें सुझाव भी दिए 

VD Sharma interacted with the children in the Central School of Panna, the children also gave him suggestions
पन्ना के सेंट्रल स्कूल में वीडी शर्मा ने बच्चों से की बातचीत,बच्चों ने उन्हें सुझाव भी दिए 
मध्य प्रदेश पन्ना के सेंट्रल स्कूल में वीडी शर्मा ने बच्चों से की बातचीत,बच्चों ने उन्हें सुझाव भी दिए 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने खजुराहो संसदीय क्षेत्र के पन्ना सेंट्रल स्कूल को अपग्रेड करने का निर्देश दिए हैं। साथ ही सांसद वीडी शर्मा ने स्कूल में स्मार्ट बोर्ड लगाने, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए स्टेज बनवाने, सुरक्षा के लिहाज से सीसीटीवी कैमरे लगवाने, स्कूल में बेहतर प्ले ग्राउंड, स्टाफ की कमी को पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बच्चों से अपील कि अपने जन्मदिन के दिन माता पिता के साथ जाकर वृक्षारोपण करें और एक आंगनवाड़ी जाकर बच्चों को गिफ्ट दे।

बच्चों से किया संवाद 

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बच्चों से भी संवाद स्थापित किया। इसी दौरान एक छात्रा ने कहा कि हमारे स्कूल में सीसीटीवी कैमरे नहीं हैं, इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त  शर्मा ने तत्काल निर्देश दिए कि सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं। एक और छात्र ने पूछा कि हमारे एग्जाम आते हैं तो हमें टेंशन होती है अभी 2023 मे इलेक्शन है, 2024 में सांसद के चुनाव है। तो क्या आपको भी टेंशन होती है?

बच्चों को तनाव मुक्त रहने के दिए टिप्स

सांसद शर्मा ने बच्चों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जिस दिन परीक्षा है, उस दिन तनाव मुक्त रहना चाहिए। जो साल भर हमने पढ़ाई की है उसको रिमांइड करिए, बार-बार किताब पलटने से हड़बड़ी से मेमोरी नहीं बनती। उन्होंने आगे कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी परीक्षा के समय बच्चों से चर्चा करते हैं उन्हें तनावमुक्त रखते हैं। राजनेताओं को तनाव रहता है लेकिन आप लोगों को देख कर तनाव दूर हो जाता है

 

Created On :   7 Nov 2022 3:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story