- Home
- /
- दशहरा महोत्सव को लेकर गुरुद्वारा मे...
दशहरा महोत्सव को लेकर गुरुद्वारा मे विविध कार्यक्रम
डिजिटल डेस्क, नांदेड। सिख समुदाय की दक्षिण काशी के नाम से प्रसिद्ध स्थानीय सचखंड गुरुद्वारा में दशहरा महोत्सव के पहले चरण में 26 सितंबर से 4 अक्टूबर तक रोजाना सुबह 8:30 से 11:30 बजे तक भाई कश्मीर सिंह जी श्री चंडी साहिब का पाठ करेंगे ।गुरुद्वारा बोर्ड के अधीक्षक शरण सिंह सोढ़ी ने बताया कि 5 अक्टूबर को दोपहर में 12:30 बजे से 3:30 बजे तक गुरु साहिब के पवित्र शस्त्र सिंहासन स्थान के प्रमुख द्वार के समक्ष दर्शनों के लिए सजाए जाएंगे
उसके पश्चात धार्मिक रीति से पाठ भजन पूजन तिलक आदि की रस्म अदा की जाएगी इसी शाम को 4:30 बजे तख्त साहिब में अरदास कर पारंपारिक दशहरा मोहल्ले की मुख्य जत्थेदार संतबाबा कुलवंत सिंहजी की सरपरस्ती में शुरुआत होगी दशहरा महोत्सव को लेकर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी 2 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के बीच सिख धर्म के प्रसिद्ध धर्म प्रचारक कथा कीर्तनकार रोजाना सुबह-शाम धार्मिक प्रवचन व कीर्तन करेंगे 4 अक्टूबर की रात में 8:30 बजे से 12:30 बजे तक संत बाबा सरबजीत सिंह जी भल्लाह की ओर से इस वर्ष 108 संत बाबा जोगिंदर सिंह जी माेनी साहब की स्मृति में विशेष कीर्तन दरबार होगा जिसमें भाई हरमीत सिंह दिल्लीवाले भाई जसविंदर सिंह जगाधरीवाले भाई गुरुमेल सिंह बंगला साहिब वाले भाग लेंगे दशहरा मोहल्ला नगर कीर्तन में परंपरागत गुरु साहिब के निशान साहिब गुरु महाराज के घोड़े कीर्तन, जत्थे, भजन मंडली निहंग सिंह दलपंथ तथा देश-विदेश के हजारों की संख्या में संगत श्रद्धालु शामिल होंगे दशहरा मोहल्ला गुरुद्वारा गेट नंबर 1 से प्रारंभ होकर पारंपरिक मार्ग से गुरुद्वारा चौराहा हल्ला बोल चौक पर पहुंचने के पश्चात हमेशा की तरह हल्ला बोल करेंगे उसके बाद गुरुद्वारा बाउली साहिब पर कुछ देर विश्राम कर नगर कीर्तन मोहल्ला पारंपरिक मार्गों से होते हुए गुरुद्वारा नगीना घाट पहुंचकर पूजा अर्चना करने के बाद गुरुद्वारा तख्त सचखंड में रात में करीब 11:30 बजे पहुंचकर इसका समापन होगा दशहरा महोत्सव में भाग लेने के लिए इस बार देश-विदेश से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के नांदेड़ पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है क्योंकि बीच के 2 साल कोरोना संकट के चलते श्रद्धालु नहीं पहुंच पाए थे जिसके कारण इस बार काफी भीड़ होने की उम्मीद जताई जा रही है
Created On :   26 Sept 2022 1:09 PM IST