वेकोलि प्रशासन ने तुरंत श्रद्धालुओं के लिए मुहैया करवायीं सुविधाएं
![Vaikoli administration immediately provided facilities for the devotees Vaikoli administration immediately provided facilities for the devotees](https://d35y6w71vgvcg1.cloudfront.net/media/2023/04/vaikoli-administration-immediately-provided-facilities-for-the-devotees_730X365.jpg)
डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । चंद्रपुर की आराध्या दैवत माता महाकाली की यात्रा 27 मार्च से शुरू हुई। इस यात्रा में हर वर्ष तेलंगाना, आंध्रप्रदेश राज्य सहित नांदेड़, मराठवाड़ा से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस वर्ष भी हजारों की तादाद में यहां श्रद्धालु पहुंचे हंै। लेकिन इन श्रद्धालुुओं को सुविधा मुहैया कराने में प्रशासन विफल होने की खबर दैनिक भास्कर में प्रकाशित होत ही तत्काल प्रशासन जाग गया और श्रद्धालुओं के लिए स्नान करने शुद्ध पानी, कपड़े बदलने परुष-महिला अलग-अलग कक्ष तथा विश्राम के लिए पंडाल बनाया। साथ ही दूर-दराज से आनेवाले श्रद्धालुओं के लिए पीने के पानी की सुविधा मुहैया कराई गई।
बता दें कि हर वर्ष माता महाकाली की यात्रा में हजारों की संख्या मेें श्रद्धालु आते हैं। लेकिन मनपा प्रशासन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा वेकोलि प्रशासन द्वारा श्रद्धालुुओं के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराते थे। लेकिन इस वर्ष वेकोलि प्रशासन द्वारा महाकाली कोयला खदान समीप बहने वाली झरपट नदी तट पर किसी प्रकार की सुविधा नहीं की थी, जिससे यहां आनेवाले श्रद्धालुुओं को मजबूरन नदी के दूषित पानी से स्नान करना पड़ रहा था। साथ ही पीने के पानी तथा तपती धूप से बचने उन्हे झाड़ियों का सहारा लेना पड़ रहा था। छोटे बच्चों से लेकर वृद्ध नागरिक इस यात्रा में शामिल होने पहुंचे हंै। यात्रियों की इस असुविधा की खबर दैनिक भास्कार में प्रकाशित होते ही वेकोलि प्रशासन हरकत में आकर तत्काल सुबह कुछ ही पल सुविधा मुहैया कराई। जहां प्रशासन ने श्रद्धालुओं को आज असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ा, जिससे यात्रियों द्वारा राहत महसूस की जा रही थी। बताा दंे कि महाकाली यात्रा के मद्देनजर मनपा प्रशासन, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन द्वारा नियोजन करने की बात कहीं जा रही थी। लेकिन प्रशासन का यह नियोजन विफल होने का चित्र दिखाई दे रहा है। प्रशासन द्वारा केवल मंदिर परिसर में ही यात्रियों के लिए सुविधा उपलब्ध कराई है। अन्य जगह किसी प्रकार की सुविधा नहींं दिखाई दे रही थी।
Created On :   6 April 2023 4:14 PM IST