रीवा को सौगात : वडोदरा सुपरफास्ट समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन

Vadodara Superfast Summer Weekly Train started from rewa mp
रीवा को सौगात : वडोदरा सुपरफास्ट समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन
रीवा को सौगात : वडोदरा सुपरफास्ट समर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन

डिजिटल डेस्क रीवां ।रीवां वासियों को जहां एक ओर एक नई साप्ताहिक ट्रेन मिलने वासली है वहीं रेल सेवाओं के विस्तार की भी सौगात मिलने वालसी है । रेल प्रशासन से रीवा रेल यात्री संघ लंबे समय से मांग कर रहा था कि रीवा से राजकोट सप्ताह में 3 दिन चलाई जाए इसे स्वीकार करते हुए रेल प्रशासन ने  मांग को स्वीकार करते हुए रीवा से वडोदरा नई साप्ताहिक ट्रैन चलाये जाने के घोषणा की है । इसी तरह रीवा से झांसी के साथ रीवा से वडोदरा के बीच ग्रीष्मकालीन ट्रेन 14 अप्रैल 2018 से 24 जून तक चलाई जाएगी ।
गाड़ी संख्या 09104 रीवा से वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल सुपर फास्ट 15 अप्रैल  रविवार को रीवा से शाम 6-30  रवाना होगी जो सोमवार को दोपहर 3-50 पर वड़ोदरा पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 09103 वड़ोदरा से 14 अप्रैल शनिवार को शाम 7-40 बजे चलकर रीवा रविवार दोपहर 4-50मिनट पर पहुचेगी।
स्पेशल ट्रेन 1255 किलोमीटर का सफर लगभग 21 घण्टे में पूरा करेगी ट्रैन के 13 स्टापेज होंगे जिसमे  सतना,कटनी बीना, उज्जैन्न, गोधरा ,रतलाम प्रमुख रहेंगे।रेल यात्री संघ लंबे समय से मांग कर रहा था कि रीवा से राजकोट सप्ताह में 3 दिन चलाई जाए इसे स्वीकार करते हुए रेल प्रशासन ने  मांग को स्वीकार करते हुए रीवा से वडोदरा नई साप्ताहिक ट्रैन चलाये जाने के घोषणा की है ।
                        ट्रैन में 2 सरुक्र, 4 जनरल,8 स्लीपर,1 सेकंड ए सी,1फस्र्ट ए सी कोच रहेंगे।यह स्पेशल ट्रेन 14 अप्रैल 2018 से 24 जून 2018 तक चलेगी।रीवा रेल यात्री संघ का मानना है कि रीवा वडोदरा स्पेशल ट्रेन को पर्याप्त राजस्व प्राप्त होगा एवं यह ट्रेन आगे रेगुलर ट्रैन बनकर चलेगी। संघ ने रेल प्रशासन को पत्र लिखकर रीवा मुम्बई ट्रैन को बतौर परीक्षण ग्रीष्मकालीन ट्रेन के रूप में चलाए जाने की मांग की है।रीवा रेल यात्री जन कल्याण संघ के सयोंजक-प्रकाश चन्द शिवनांनी ने रेल सेवा विस्तार पर रेल मंत्रालय को बधाई प्रेषित की है ।

 

Created On :   6 March 2018 2:21 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story