- Home
- /
- महाराष्ट्र में 285 केंद्रों पर शुरु...
महाराष्ट्र में 285 केंद्रों पर शुरु हुआ टीकाकरण, स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्र से मांगे और वैक्सीन
डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य के 285 केंद्रों पर शनिवार से कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। बांद्रा-कुर्ला काम्प्लेक्स (बीकेसी) में बनाए केंद्र पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि टीका आ गया है पर अभी भी मास्क सबसे अच्छा टीका है। हाथ धोने, सुरक्षित अंतर रखने और मास्क लगाने की आदत कायम रखनी है। टीकाकरण के लिए राज्यभर में 285 केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार को 28500 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जालना में कहा कि हमने केंद्र सरकार से और टीके की मांग की है। उन्होंने बताया कि फिलहाल हमें 9 लाख 83 हजार वैक्सिन मिले हैं। जबकि स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाने के लिए 17,50,000 वैक्सिन की जरुरत है। टोपे ने बताया कि मैंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिख कर और वैक्सिन की मांग की है। उन्होंने कहा कि अभी हमारे पास जो स्टाक है उससे 55.5 फीसदी स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दे सकेंगे। सप्ताह में चार दिन टीकाकरण होगा। मुंबई के बीकेसी केंद्र पर कोरोना टीका की पहली लाभार्थी डा माधुरी पाटील ने कहा कि टीका लगावने के बाद मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि मुझे टीका लगवाने के बाद कोई परेशानी नहीं हुई है। टीका का कोई साईड इफेक्ट नहीं है। इस लिए सभी को यह टीका लगवाना चाहिए।
सीरम इस्टीच्यूट के सीईओ ने भी लगवाया टीका
कोरोना वैक्सिन बनाने वाली कंपनी सिरम इस्टीच्यूट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अदर पुनावाला ने भी शनिवार को कोरोना टीका कोविशिल्ड लगवाया। उन्होंने ट्विट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि विश्व का सबसे बड़ा कोरोना टीकाकरण अभियान शुरु करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। यह बताने के लिए इस टीके से सेहत संबंधी कोई परेशानी नहीं होती, पुनावाला ने खुद यह टीका लगवाया है।
कोरोना केंद्र पर मना लिया मनसे नेता ने जन्मदिन
कोरोना नियमों का उलंघन करते हुए शनिवार को पिंपरी-चिंचवड में अति उत्साही मनसे कार्यकर्तां ने मनपा में मनसे गटनेता सचिन चिखले के जन्मदिन का केक टीकाकरण केंद्र पर ही काट कर उनका जन्मदिन मना डाला।
Created On :   16 Jan 2021 12:47 AM IST