मार्च से शुरू होगा 12 से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण

Vaccination of children of 12 to 15 years will start from March
मार्च से शुरू होगा 12 से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण
अमरावती के 16 केंद्रों पर की जाएगी व्यवस्था मार्च से शुरू होगा 12 से 15 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले में करीब 93 प्रतिशत वयस्क आबादी को टीके का पहला खुराक दिया जा चुका है। 4 जनवरी से शहर सहित संपूर्ण जिले में 15 से 18 वर्ष के किशोरों को टीका उपलब्ध कराने की शुरुआत हुई थी। मनपा स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मार्च माह से 12 से 15 वर्ष के बच्चों को टीका लगाने की शुरुआत की जाएगी। इस संदर्भ में राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मार्गदर्शक सूचनाएं जारी की गई है। 12 से 14 वर्ष के बच्चों को भी कोवैक्सीन की खुराक ही दी जाने वाली है। संपूर्ण जिले में अब तक 15 से 18 वर्ष के किशोर-किशोरियों द्वारा टीका प्राप्त करने वालों की संख्या 68 हजार बताई गई है जबकि 5 हजार 790 किशोर-किशोरियों ने टीके की दूसरी खुराक भी प्राप्त कर ली है। 

फिलहाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा 12 से 15 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत को लेकर कोई तारीख घोषित नहीं की गई है।  जानकारी के अनुसार शुरुआत में कुल 16 केंद्रों पर बच्चों को टीका लगाया जाएगा। इन केंद्रों पर बच्चों के उपचार से जुड़े विशेषज्ञ भी मौजूद रहेंगे। साथ ही टीका लगाते वक्त बच्चों के साथ उनके अभिभावकों में से किसी एक का मौजूद रहना अनिवार्य रहेगा। मनपा क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी यह अभियान शुरू किया जाएगा। 

किया जा रहा नियोजन
राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूचनाओं के अनुसार ही बच्चों के टीकाकरण अभियान का नियोजन किया जा रहा है। शुरुआत में कुल 16 दल घोषित किए जाएंगे। जिसमें बच्चों के स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी शामिल रहेंगे।  विशाल काले, मनपा स्वास्थ्य अधिकारी
 

Created On :   8 Feb 2022 1:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story