वैक्सीनेशन महाअभियान - आगे आये-टीका लगवाये, महाअभियान में सहभागिता करें!

Vaccination campaign - come forward - get vaccinated, participate in the great campaign!
वैक्सीनेशन महाअभियान - आगे आये-टीका लगवाये, महाअभियान में सहभागिता करें!
वैक्सीनेशन महाअभियान - आगे आये-टीका लगवाये, महाअभियान में सहभागिता करें!

डिजिटल डेस्क | बुरहानपुर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री अदिति गर्ग ने प्रदेशव्यापी वैक्सीनेशन महाअभियान अंतर्गत जिले में अभियान को सफल बनाने के लिए बुरहानपुर की जनता के नाम वीडियो संदेश जारी कर अपील की है कि, 21 जून के इस महाअभियान का लाभ अवश्य प्राप्त करें, आगे आए-टीका लगवायें। महाअभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा जिले में 122 केंद्रों पर टीकाकरण कार्य किया जाएगा।

इस महाअभियान की मुख्य विशेषता यह है कि इस अभियान में व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार किसी भी केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकते है, प्रत्येक केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्थायें की गई हैं। महाअभियान अंतर्गत विशेष टीका केंद्र चिंहित किये गए है, जिसमें महिलाओं की सुविधा के लिए पिंक सेंटर बनाए गए हैं, सीनियर सिटीजन, व्यापारी वर्ग के लिए अलग केंद्र बनाए गए हैं, व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार केंद्र पर जाकर टीका लगवा सकता है। मेरा पुनः सभी जिलेवासियों से अनुरोध है कि आगे आकर इस महाअभियान में सहभागिता करें, जिले को सुरक्षित बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें।

Created On :   21 Jun 2021 5:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story