उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत की जगह कौन होगा नया चेहरा ? बीजेपी दूसरे विकल्प की तलाश में जुटी 

Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat to be replaced Trivendra Rawat meet BJP high command in Delhi
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत की जगह कौन होगा नया चेहरा ? बीजेपी दूसरे विकल्प की तलाश में जुटी 
उत्तराखंड में त्रिवेंद्र रावत की जगह कौन होगा नया चेहरा ? बीजेपी दूसरे विकल्प की तलाश में जुटी 

डिजिटल डेस्क, देहरादून। उत्तराखंड में सियासी हलचल के बीच बीजेपी आलाकमान ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को तलब किया है। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी राज्य में नए चेहरे की तलाश कर रही है। जानकारी की मुताबिक बीजेपी अब त्रिवेंद्र रावत की जगह किसी नए चेहरे को देना चाहती है। मुख्यमंत्री पद की रेस में कई बीजेपी दिग्गज नेताओं के नामों की चर्चा हैं। 

उत्तराखंड में देहरादून बीजेपी के पर्यवेक्षक के तौर पर गए छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और दूसरे पर्यवेक्षक उत्तराखंड के प्रभारी महासचिव दुष्यंत गौतम अपनी रिपोर्ट बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को सौंप सकते हैं, जिस पर मंगलवार को बीजेपी की पार्लियामेंट्री कमेटी की बैठक में उत्तराखंड को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। बता दें कि रावत आज दिल्ली में पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे।

खबर में खास 

  • उत्तराखंड में बदला जा सकता है मुख्यमंत्री
  • त्रिवेंद्र सिंह रावत की जगह धन सिंह हो सकते हैं अगले मुख्यमंत्री 
  • मुख्यमंत्री की रेस में सतपाल महाराज के नाम भी शामिल 
  • नए सीएम के तौर पर विधायकों के बीच में सहमति बनाई जा रही है
  • नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्टा का नाम भी आगे 
  • राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी दौड़ में शामिल
  • कोर कमेटी के राय लेने देहरादून पहुंचे पर्यवेक्षक रमन सिंह और दुष्यंत गौतम 
  • उत्तराखंड में अगले साल के शुरूआत में विधानसभा चुनाव होना है 

Created On :   8 March 2021 2:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story