Gold mine: यूपी के सोनभद्र जिले में जमीन के अंदर मिला 3,000 टन सोना, सरकार करेगी नीलामी

Gold mine: यूपी के सोनभद्र जिले में जमीन के अंदर मिला 3,000 टन सोना, सरकार करेगी नीलामी
Gold mine: यूपी के सोनभद्र जिले में जमीन के अंदर मिला 3,000 टन सोना, सरकार करेगी नीलामी
हाईलाइट
  • केन्द्र सरकार करेगी सोने की ई-नीलामी
  • खदान के अंदर 3
  • 000 टन सोना होने की पुष्टि
  • यूपी के सोनभद्र में जमीन के नीचे मिला सोना

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र (Sonbhadra) जिले में तीन हजार टन सोना (gold) मिला है। राज्य के खनिज विभाग ने इसकी पुष्टि की है। विभाग के मुताबिक सोना जमीन के अंदर दबा हुआ है। जिसे निकालने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। सोना निकालने के साथ ही केन्द्र सरकार इसकी ई-नीलामी (E-auction) की प्रक्रिया शुरु कर देगी। बता दें कि जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (GSI) की टीम पिछले 15 साल से यहां काम कर रही थी। टीम ने 8 साल ही पहले जमीन के अंदर सोना होने की पुष्टि कर दी थी। जिले के खनिज अधिकारी के.के राय ने बताया कि सोनभद्र जिले में यूरेनियम के भी भंडार होने की संभावना है जिसकी तलाश में केंद्रीय और अन्य टीम लगी हुई हैं।

भोपाल: बड़ी झील में पलटी नाव, चार IPS अधिकारियों समेत आठ को सुरक्षित बाहर निकाला

 

 

 


 

Created On :   20 Feb 2020 6:25 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story