Encounter: मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर वकील और पिंटू ढेर, अरैल इलाके के कछार में पुलिस से हुई मुठभेड़

Encounter: मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर वकील और पिंटू ढेर, अरैल इलाके के कछार में पुलिस से हुई मुठभेड़
Encounter: मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर वकील और पिंटू ढेर, अरैल इलाके के कछार में पुलिस से हुई मुठभेड़
Encounter: मुख्तार अंसारी गैंग के दो शूटर वकील और पिंटू ढेर, अरैल इलाके के कछार में पुलिस से हुई मुठभेड़

डिजिटल डेस्क, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश की पुलिस एक बार सुर्खियों में है। प्रयागराज में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाश शूटर वकील पाण्डेय उर्फ राजू पाण्डेय और अमज़द उर्फ पिंटू मारे को अरैल इलाके के कछार में ढेर कर दिया। बताया जा रहा है कि ये दोनों मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर थे, लेकिन बीते कुछ दिनों से दिलीप मिश्रा के लिए काम करते थे।

 

खबर में खास

  • पुलिस के मुताबिक, वकील पाण्डेय पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था 
  • वकील और पिंटू मुन्ना बजरंगी, मुख्तार अंसारी गैंग के शूटर थे 
  • मुन्ना बजरंगी की मौत के बाद दिलीप मिश्रा के लिए काम करते थे 
  • इन दोनों ने रांची के होटवार जेल के जेल अधिकारी की हत्या की सुपारी ली थी 
  • प्रयागराज में भी किसी प्रभावशाली व्यक्ति की हत्या की साजिश थी
  • एनकाउंटर के बाद पुलिस को मौके से 30 और 9 एमएम की पिस्टल, जिन्दा कारतूस, खोखा के साथ एक बाइक मिली है 
  • पिछले साल ही भदोही के विधायक विजय मिश्रा ने वकील पाण्डेय से अपनी जान को खतरा बताया था
  • इन दोनों मुख्तार अंसारी के इशारे पर वाराणसी के तत्कालीन डिप्टी जेलर अनिल कुमार त्यागी की दिनदहाड़े निर्मम हत्या की थी 

 

Created On :   4 March 2021 8:03 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story