रविवार की बन्दी समाप्त, पहले की तरह खुलेंगे बाजार

Uttar Pradesh lifts Sunday lockdown in the state
रविवार की बन्दी समाप्त, पहले की तरह खुलेंगे बाजार
उत्तर प्रदेश रविवार की बन्दी समाप्त, पहले की तरह खुलेंगे बाजार
हाईलाइट
  • यूपी में रविवार की बन्दी समाप्त
  • पहले की तरह खुलेंगे बाजार

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी ने प्रदेश में कोविड की बेहतर होती स्थिति के ²ष्टिगत रविवार की प्रदेशव्यापी साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को समाप्त करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब से सभी शहरों/बाजारों/उद्योगों/कारखानों में, कोविड काल से पूर्व में प्रभावी रही साप्ताहिक बंदी की तिथि पर अवकाश लागू किया जाए। इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया जाए। इसके अलावा उन्होंने अन्य दिशा निर्देश भी जारी किए।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था को पूरी तरह खत्म करने का निर्देश दिया है, लेकिन इसके साथ ही चेताया है कि कोविड-19 को लेकर सतर्कता में कमी नहीं आनी चाहिए।

साप्ताहिक बंदी व्यवस्था खत्म होने के बाद यूपी में अब रविवार को भी आम दिनों की तरह बाजार खुले रहेंगे। शासन ने मास्क की अनिवार्यता, दो गज की दूरी और सेनिटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ सप्ताह में सातों दिन व्यवसायिक गतिविधियों की अनुमति दे दी है।

गौरतलब है कि प्रदेश के सभी जिलों से व्यापार मंडल यह मांग उठा रहे थे कि जब सप्ताह में छह दिनों में सभी प्रकार की गतिविधियां हो रही हैं तो सिर्फ एक दिन के लिए प्रतिबंध क्यों रखे जाएं। वे व्यापार में घाटा होने का हवाला दे रहे थे। कुछ संगठनों ने साप्ताहिक बंदी पूरी तरह खत्म करके पूर्व की व्यवस्था को लागू करने का सुझाव शासन को दिया था। इस पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए सरकार ने यह फैसला लिया है।

सतत प्रयासों से कोरोना की दूसरी लहर पर बने प्रभावी नियंत्रण के साथ-साथ जनजीवन तेजी से सामान्य हो रहा है। आज प्रदेश के 15 जनपदों (अलीगढ़, अमेठी, बदायूं, बस्ती, देवरिया फरुर्खाबाद, हमीरपुर,हरदोई, हाथरस, कासगंज, महोबा, मिर्जापुर, संतकबीरनगर, श्रावस्ती और शामली) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है। विगत 24 घंटे में हुई 02 लाख 33 हजार 350 सैम्पल की टेस्टिंग में 58 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 17 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 408 रह गई है। यह समय सतर्कता और सावधानी बरतने का है। थोड़ी सी लापरवाही संक्रमण को बढ़ाने का कारक बन सकती है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   20 Aug 2021 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story