उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या भी कोरोना पॉजिटिव

Uttar Pradesh Deputy Chief Minister Keshav Maurya is also Corona positive
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या भी कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव मौर्या भी कोरोना पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में भले कोरोना वायरस की रफ्तार धीमी हो रही हो लेकिन इसकी जद नेता अभी बच नहीं पा रहे हैं। शुक्रवार को प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्रीकेशव प्रसाद मौर्या की कोरोना र्पिोट पॉजिटिव आई है। उपमुख्यमंत्री केशव ने खुद ट्वीट कर जानकारी दी। 

उन्होंने लिखा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 टेस्ट करवाया, जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें।

ज्ञात हो कि योगी सरकार के अब तक करीब दो दर्जन मंत्री कोरोना हो चुका है। जिसमें बलदेव सिंह औलख, जीएस धर्मेश, मोहसिन रजा, सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनके अलावा स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल और युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, चौधरी उदयभान सिंह, स्वास्थ्य राज्यमंत्री अतुल गर्ग, पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी भी कोरोना संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। संक्रमण से प्रदेश के दो मंत्रियों कमला रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत हो चुकी है।

Created On :   3 Oct 2020 3:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story