- Home
- /
- उत्तर प्रदेश: 24 अप्रैल से...
उत्तर प्रदेश: 24 अप्रैल से दसवीं-बाहरवीं की परीक्षाएं, 12 मई को होंगी समाप्त
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। उत्तर प्रदेश बोर्ड ने दसवीं-बारहवीं परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। राज्य के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि 24 अप्रैल से हाई स्कूल और इंटर की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। दसवीं की परीक्षा 10 मई और बारहवीं की परीक्षा 12 मई को समाप्त होंगी। बता दें कि एग्जाम की पूरी डेटाशीट जल्द बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएंगी। हांलाकि इन परीक्षाओं का रिजल्ट कब जारी होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट्स जारी की हैं। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं इस वर्ष 24 अप्रैल से शुरू होंगी। परीक्षा में कोरोना संक्रमण संबंधी दिशानिर्देश लागू रहेंगे। छात्रों को एग्जाम सेंटर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा तथा मास्क, सेनिटाइज़र एग्जाम के दौरान अनिवार्य होंगे।
Created On :   10 Feb 2021 9:40 AM GMT