सरकारी स्कूल में फिल्म की शूटिंग पर हंगामा, ग्रामीण और यूनिट के बीच झड़प बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की मुख्य भूमिका में बन रही है डकैतों पर फिल्म

Uproar over film shooting in government school, clash between villager and unit
सरकारी स्कूल में फिल्म की शूटिंग पर हंगामा, ग्रामीण और यूनिट के बीच झड़प बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की मुख्य भूमिका में बन रही है डकैतों पर फिल्म
मध्य प्रदेश सरकारी स्कूल में फिल्म की शूटिंग पर हंगामा, ग्रामीण और यूनिट के बीच झड़प बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी की मुख्य भूमिका में बन रही है डकैतों पर फिल्म

डिजिटल डेस्क, सतना। बॉलीवुड के जानेमाले अभिनेता अरशद वारसी की मुख्य भूमिका में तराई के डकैतों पर घमासान नामक फिल्म की शूटिंग पिछले काफी समय से चित्रकूट के अलग-अलग इलाकों में चल रही है। तीन दिनों से शूटिंग पालदेव के सरकारी स्कूल में हो रही थी, जहां बुधवार शाम को ग्रामीणों और यूनिट के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणजनों का आरोप था कि शूटिंग के नाम पर तीन दिनों से स्कूल में पढ़ाई ठप है, यहां के शिक्षक कक्षाओं में जाने के बजाय छात्रों की छुट्टी कर देते हैं। जबकि कुछ दिन बाद ही परीक्षाएं शुरू हो रही हैं, ऐसे में यह समय छात्रों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उधर यूनिट के लोगों ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग शूटिंग की फोटो और वीडियो बनाना चाह रहे थे, मना करने पर विवाद करने लगे। लगभग एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस चली, जिसके बाद पुलिस ने हस्तक्षेप कर विवाद खत्म कराया और फिल्म की यूनिट स्कूल से चली गई।

शिक्षण कार्य में नहीं हुआ व्यवधान

जिला शिक्षा अधिकारी नीरव दीक्षित ने बताया कि विद्यालय परिसर में शूटिंग की इजाजत जिला कलेक्टर कार्यालय से प्रदान की गई है। इसमें स्कूल शुरू होने से पहले और छूटने के बाद शूटिंग करने की बात कही गई है। स्कूल लगने के समय पर शूटिंग की इजाजत नहीं है। बुधवार को विद्यालय में छात्रों को मध्यान्ह भोजन का वितरण किया गया और शिक्षण काल समाप्त होने के बाद ही अनुमति प्राप्त कर शूटिंग प्रारंभ की गई। इससे शिक्षण कार्य में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं हुआ है।

थाने में नहीं दी थी सूचना

वहीं चित्रकूट के एसडीओपी आशीष जैन ने कहा कि फिल्म की शूटिंग के सम्बंध में यूनिट के जिम्मेदार व्यक्ति के द्वारा सम्बंधित थाने में सूचना देने पर सुरक्षा उपलब्ध कराई जाती है। मगर पालदेव विद्यालय में शूटिंग की जानकारी नहीं दी गई थी, जिसके कारण पुलिस बल नहीं भेजा गया। ग्रामीणों से विवाद की बात पता चलने पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। वहीं फिल्म क्वार्डिनेटर को हिदायत दी गई है कि अब से जब भी मध्यप्रदेश की सीमा में शूटिंग करें तो पहले ही नजदीकी थाने को इस बात से अवगत करा दें, ताकि सुरक्षा दी जा सके।

Created On :   16 Feb 2023 9:56 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story