आरक्षण मसले पर पहले दिन जमकर हंगामा, बहस के बीच गांधी प्रतिमा के पास धरने पर बैठा विपक्ष
डिजिटल डेस्क, रायपुर। सोमवार से आहूत छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन आरक्षण के मसले पर पक्ष-विपक्ष में जमकर बहस हुई। बहस के बीच नाराज होकर भाजपा सदस्यों ने बाहर गांधी प्रतिमा के पास जाकर धरना दे दिया। सत्तापक्ष ने आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं किए जाने का मामला सदन में उठाया तो विपक्ष ने क्वांटिफाइब डाटा आयोग की रिपोर्ट सदन में नहीं रखे जाने पर सवाल किया। इस बीच सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी नोंकझोंक हुई।
जल जीवन मिशन में 100 करोड़ का घपला
जल जीवन मिशन को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि जल जीवन मिशन में हर जिले में भ्रष्टाचार हुआ है। इस योजना में 100 करोड़ का घपला हुआ है। लोक धन की लूट हो रही है। नारायण चंदेल ने सदन की जांच कमेटी से मामले में जांच की मांग की है। जल जीवन मिशन के टेंडर को लेकर भाजपा विधायक कृष्णमूर्ति बांधी के सवाल पर सदन में हंगामा किया।
एकात्म परिसर से पर्ची भेजी जा रही है इसलिए गड़बड़ हो रही है : बघेल
इधर सत्र शुरू होने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण विधेयक पर राजभवन की भूमिका पर फिर से सवाल उठाया। उन्होंने कहा, विधानसभा में पारित बिल विधानसभा की संपत्ति कहलाती है। राजभवन में बिल लटका हुआ है। हमसे सवाल पूछा जा रह है। मुख्यमंत्री ने कहा, भाजपा के लोग राज्यपाल से विधेयक पर हस्ताक्षर करने की मांग क्यों नहीं कर रहे हैं, क्योंकि एकात्म परिसर से उन्हें पर्ची भेजी जा रही है इसलिए गड़बड़ हो रही है।
ऑनलाइन गेमिंग पर सख्त कानून ला सकती है सरकार
शीतकालीन सत्र के दौरान ऑनलाइन गेमिंग और सट्टा एप को रोकने सरकार सख्त कानून का विधेयक ला सकती है। इसी सत्र में इसे विधानसभा के पटल पर रखा जा सकता है। इसके तहत 10 लाख जुर्माना और 7 साल तक की सजा का प्रावधान किया जा सकता है। रायपुर में ही हर साल औसतन 2 हजार सटोरी और जुआरी पकड़े जाते हैं। इसमें इंटरनेशनल गैंग के गुर्गे भी होते हैं जो थाने से ही छूट जाते हैं।
Created On :   2 Jan 2023 9:49 PM IST