बर्थ डे पार्टी में चेहरे पर केक लगने से हंगामा, चार मित्र आपस में भिड़े, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें

Uproar due to cake on face in birthday party, four friends clashed, know other incidents of Nagpur
बर्थ डे पार्टी में चेहरे पर केक लगने से हंगामा, चार मित्र आपस में भिड़े, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें
क्राइम बर्थ डे पार्टी में चेहरे पर केक लगने से हंगामा, चार मित्र आपस में भिड़े, जानिए नागपुर की अन्य वारदातें

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  बर्थ-डे पार्टी में चेहरे पर केक लगाने पर हंगामा हो गया। चार मित्र आपस में भिड़ गए। एक युवक के सिर पर शराब की बोतल फोड़ दी। कलमना थाने में आरोपियों के खिलाफ रविवार की रात प्रकरण दर्ज क्यिा गया। 

रिश्तेदारों ने भी मिलकर पीटा
डिप्टी सिग्नल में राहुल महामल्ला (18)  का रविवार को जन्म दिन था। उसने पार्टी में बस्ती में रहने वाले रिश्तेदार संदीप महामल्ला (18), नरेश महामल्ला (28) और िमत्र रितेश हिरवानी (26) को बुलाया था। रात साढ़े नौ बजे के करीब केक काटने के बाद रितेश ने राहुल के चेहरे पर केक लगाया। इससे राहुल को गुस्सा आ गया और उसने गाली-गलौज कर  रितेश को तमाचा जड़ दिया। दोनों में हाथापाई हो गई। राहुल पर रितेश भारी पड़ते देख संदीप और नरेश भी रितेश से भिड़ गए। तीनों ने िमलकर जमकर रितेश की पिटाई की। इस दौरान राहुल ने शराब की बोतल रितेश के सिर पर फोड़ दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहुल, नरेश और संदीप के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है। जांच जारी है। 

मामूली विवाद में 5 स्थानों पर मारपीट
मामूली विवाद में पांच स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में छह लोग घायल हो गए। रविवार की रात कलमना, हिंगना, अजनी और बर्डी थाने में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकए गए। 

बीच-बचाव करना महंगा पड़ा 
जूना कामठी रोड स्थित न्यू ओम साईं नगर निवासी रमेश कछवा (46) वर्ष है। रविवार की रात वह अपने भाई सुजीत (40) के घर मां से िमलने गया था। चूंकि दोनों भाइयों में पहले से ही विवाद चल रहा था, सुजीत, रमेश को देखकर भड़क गया। उसे घर से बाहर निकालने का प्रयास िकया और इस दौरान सुजित ने रमेश के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। बीच-बचाव करने पहुंचे पड़ोसी रमेश सलामे के सिर पर भी वार कर दिया। इस हमले में दोनों गंभीर घायल हो गए। सुजीत के खिलाफ प्रकरण दर्ज िकया गया है।  काकड़े ले-आउट, धरम नगर निवासी रुपेश शाहू (22) के घर में रविवार की रात पारिवारिक कलह शुरू थी। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी गोपाल कश्यप (33) मध्यस्थता करने गया, तो रुपेश ने गोपाल के सिर पर बाल्टी दे मारी। 

भाई का बदला लिया, सिर कुचलने का प्रयास
कान्होलीबारा निवासी प्रशांत सोमनकर 30 पर बस्ती के ही राहुल गव्हाले, उसका भाई विशाल आैर रिश्तेदार मयूर गव्हाले ने शाम 7 बजे के करीब हमला बोल दिया। पत्थर से उसका सिर कुचलने का प्रयास किया। इस हमले में प्रशांत की बाल-बाल जान बच गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दरअसल, प्रशांत का आरोपियों के भाई से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसका बदला लेने के िलए प्रशांत पर हमला िकया गया। 

फटकार लगाने पर फावड़े से सिर फोड़ा 
अजय नगर, अंबाझरी टेकड़ी निवासी कमलेश गभने (26) और मानेवाड़ा के दौलत नगर निवासी सिराज अहमद (55) रामदासपेठ स्थित केक एंड कुकीज बेकरी में काम करते हैं। रविवार को सिराज ने प्रोडक्शन रूम का दरवाजा बंद नहीं करने पर कमलेश ने उसे फटकारा तो तैश में आकर सिराज ने फावड़े से कमलेश का सिर फोड़ दिया।

युवक ने गांधीसागर तालाब में कूदकर की आत्महत्या
गांधीसागर तालाब में 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला। मृतक का नाम यशवंत बिरजूराम छपाह है। बिरजू को हाथ पैर में झुनझुनाहट की बीमारी थी। वह काफी तनाव में रहता था। घटना के दिन वह दोपहर में घर से निकला था। पुलिस अनुसार  भरतवाड़ा रोड, भवानी नगर, पारडी निवासी यशवंत छपाह ने गत 26 सितंबर को गांधीसागर तालाब में कूदकर आत्महत्या की। उसका शव पानी की सतह पर दिखाई देने पर गोताखोर जगदीश खरे ने बाहर निकाला। गणेशपेठ थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक सानप ने पंचनामा कर शव पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल भेजा। आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया है।  

तृतीयपंथी जमानत पर छूटे
सोमवार को सदर पुलिस ने िगरफ्तार तृतीय पंथियों को अदालत मंे पेश िकया। अदालत ने उन्हें जमानत पर छोड़ दिया। आरोपी बधाई की रकम को लेकर आपस में भिड़े थे। आरोपी तृतीयपंथी नव्या चमचम गजभिए, राखीबाई किन्नर, जरीना किन्नर, रीना सुखदेव कांबले, नेहा खान, राधिका खान, पाकिजा अंसारी, ऐश्वर्या गजभिए, गोपीजान किन्नर, मेघा गजभिए, मयूरी उसमीरे, संगीता खरड़कर, मुस्कान कुंडला, करीना खान, माही टेटे, रितिका खान और रेशमा खान हैं। आरोपी तीन अलग-अलग गुट के हैं। तीनों गुट के किन्नर अलग-अलग समय पर रविवार को गोंडवाना चौक में रहने वाले व्यक्ति के घर बेटे का जन्म होने से उसके यहां बधाई मांगने गए थे। व्यक्ति ने एक गुट को बधाई की रकम दी। उसके बाद दूसरा और तीसरे गुट भी आ धमका। तीनों गुट यह परिसर अपना होने का दावा करने लगे, जिससे उनमें हाथापाई हो गई। यातायात भी जाम हुआ था। 

Created On :   28 Sept 2021 3:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story